SELECTION COMMETTEE NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन करने वाली कमेटी का सेलेक्शन हो गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट की मेंस सीनियर टीम को चुनने की 5 सदस्यीय समिति की घोषणा कर दी है। इसमें अब एक बार फिर से मैन इन ब्ल्यू का चयन पूर्व तेज गेंदबाज गेंदबाज चेतन शर्मा की देखरेख में ही होगा, जिन्हें फिर से लगातार दूसरी बार चीफ सेलेक्टर के रूप में चुना गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। चेतन शर्मा के अलावा उनका साथ देने के लिए भी 4 सदस्यों का नाम भी सामने आ चुका है।
भारतीय क्रिकेट टीम की नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा करेंगे अध्यक्षता
बीसीसीआई के द्वारा गठित की गई क्रिकेट सलाहकार समिति यानी CAC के द्वारा शनिवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी समय के लिए चयन करने के काम 5 पूर्व दिग्गजों को सौंपा गया है, इसमें चेतन शर्मा जहां इस समिति की अगुवायी करेंगे, तो वहीं उनका सपोर्ट देने के लिए पूर्व क्रिकेटर रहे शिवसुंदर दास, जतिन परांजपे, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ को चुना गया है।
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप 2022 में हार का ठिकरा सीधे तौर पर चयन समिति पर फोड़ते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया। इसके बाद इसे फिर से घोषित करने के लिए अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे को नई कमेटी गठित करने का कार्यभार सौंपा गया था।
600 लोगों ने किया था आवेदन, 5 सदस्यों का चयन
इस कमेटी के पास ने बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन मांगे थे, जिसमें कुल 600 आवेदन प्राप्त हुए। पूर्व सेलेक्शन कमेटी में शामिल चेतन शर्मा और हरविंदर सिंह ने फिर से आवेदन किया था। इनमें से CAC ने योग्यता के आधार पर 11 नामों की छंटनी करने के बाद इंटरव्यू किया, आखिर में इनमें से 5 सदस्यों को नई सेलेक्शन कमेटी में शामिल किया। आपको बता दें कि पूर्व चयन समिति में चेतन शर्मा के साथ ही देबाशिष मोहंती, सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और शरणदीप सिंह भी शामिल थे।
बीसीसीआई ने नई चयन समिति की घोषणा करने के बाद मीडिया रिलीज जारी कर लिखा कि, ”सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए।”
”उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर CAC ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। इंटरव्यू के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है: चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत।”