Indian Cricket Team: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का बड़ा कारनामा, पाकिस्तान को पीछे छोड़कर T20I के बने सरताज

Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया है। 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया। रायपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एक बहुत ही खास उपलब्धि हासिल करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़े मील के पत्थर को छूने के साथ ही पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सरताज बन गए हैं।

भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास

भारत की सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा टी20 मैच शुक्रवार को रायपुर में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने कंगारू टीम को आसानी से 20 रन से परास्त कर दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की ये जीत बहुत ही खास बन गई है, क्योंकि इस जीत के साथ ही एक ही झटके में भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान को पीछे कर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़े-Team India tour of South Africa:  टीम इंडिया कब से करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज, जानें तीनों ही फॉर्मेट का फुल शेड्यूल, वेन्यू, टाइम और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

136वीं टी20आई जीत के साथ पाकिस्तान को कर दिया पीछे

इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की 136वां जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उन्होंने पाकिस्तान के द्वारा सबसे ज्यादा टी20आई की 135 जीत के रिकॉर्ड को पीछे करते हुए अब इस फॉर्मेट के किंग बन गए हैं। भारत के लिए ये उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत के लिए ये 213 टी20 इंटरनेशनल मैच था, जहां उन्होंने 136 जीत दर्ज की है तो वहीं केवल 67 मैच हारे हैं।

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नाम अब है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 135 मैच जीतने के लिए 226 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने पड़े। पाकिस्तान को इस दौरान 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड में पाकिस्तान को पीछे कर पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका दिया है। भले ही अब पाकिस्तान और भारत के बीच आगे-पीछे करने का खेल चल सकता है, लेकिन भारत ने पाक की तुलना में कम मैचों में इस मील के पत्थर को हासिल किया है। वैसे ही ये टी20 वर्ल्ड कप सीजन चल रहा है, ऐसे में दोनों ही टीमों को आने वाले दिनों में काफी टी20 क्रिकेट खेलनी है।

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें

क्र.सं.टीमजीत
1.भारत136
2.पाकिस्तान135
3.न्यूजीलैंड102
4.दक्षिण अफ्रीका95
5.ऑस्ट्रेलिया95
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story