IND vs WI 3RD T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों टी20 क्रिकेट का रोमांच छाया हुआ है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां मेजबान वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। भारत को इस सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में लगातार दोनों ही मैच गंवाने पड़े है। जिसके बाद अब भारतीय टीम इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है।
IND vs WI 3RD T20: भारत की कैसी हो सकती है संभावित एकादश
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दो टी20 मैच होने के बाद अब मंगलवार को तीसरा टी20 मैच खेलने उतरेंगी। गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की नजरें वापसी पर हैं। अपने प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेल रही टीम इंडिया को अपनी इसी युवा ब्रिगेड के दम पर ही वापसी करनी होगी। इस मैच में कप्तान हार्दिक कईं बदलाव कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11…
सलामी जोड़ी में हो सकता है बदलाव, यशस्वी को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के इस सीरीज में ना खेलने की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल का खेलना फिक्स है, तो उनके साथ इस बार ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल दिख सकते हैं, जिन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है। और वहीं ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए देखे जा सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में फिर से तिलक, सूर्या और हार्दिक पर होंगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी हद तक इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या पर निर्भर है, लेकिन अब तक ये दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके हैं। वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काफी प्रभावित किया है। तिलक वर्मा टीम के लिए मध्यक्रम में मजबूती देने का काम कर रहे हैं। तो अब सूर्या और हार्दिक भी कुछ धमाका करना चाहेंगे। साथ ही ईशान किशन भी मिडिल ऑर्डर को बड़ा स्ट्रोंग कर सकते हैं।
कुलदीप यादव की वापसी संभव, मुकेश की जगह उमरान को भी दिया जा सकता है मौका
भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो इसमें एक अनुभवी स्पिन जोड़ी युजवेन्द्र चहल के साथ कुलदीप यादव का खेलना फिर से तय दिख रहा है। रवि बिश्नोई को तीसरे मैच में बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे। इसके बाद तेज गेंदबाजी में अर्शदीप का खेलना तय है, लेकिन मुकेश कुमार को बाहर कर उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक