IND vs PAK: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका पूरे क्रिकेट जगत के फैंस को बेसब्री से इंतजार था। पिछले कईं दिनों से क्रिकेट प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर उत्साहित थे, आखिरकार आज यानी 2 सितंबर को ये राइवलरी होने वाली है। एशिया कप 2023 में श्रीलंका के कैंडी में इंडो-पाक जंग को लेकर अब कुछ ही घंटे शेष हैं। फैंस इस मुकाबले को लेकर बहुत ही बेकरार है, लेकिन यहां दिल थामकर बैठे फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है।
भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया
कैंडी के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस साल की सबसे पहली और बड़ी टक्कर के लिए भले ही भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में जौहर दिखाने को तैयार हैं, तो फैंस भी इस रोमांच को देखने के लिए कमर कस चुके हैं। लेकिन इस पूरे दिन बारिश का जबरदस्त साया नजर आ रहा है। कैंडी में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश की संभावना बतायी जा रही है, ऐसे में इस मैच का पूरे 100 ओवर तक होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
कैंडी में बारिश के साथ तेज हवाओं का अनुमान
श्रीलंका में पिछले 10 दिनों की सबसे ज्यादा बारिश आज शुक्रवार को होगी। इस दिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बहुत ही तेज बारिश होने की संभावना है, यानी 90 फिसदी तक मैच रद्द होने की आशंका है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं और आसमान में काले घने बादल छाए रह सकते हैं, ऐसे में बहुत ही कम उम्मीद है कि मैच शुरू भी होगा। रात 8 बजे के बाद तो बारिश और भी ज्यादा खतरनाक होगी। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा होता है कि बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़े- IND VS PAK Match Prediction: भारत-पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा है भारी, जानें कैसा रहा है आपसी मुकाबला, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, स्क्वॉड और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आपhttps://hindi.icccricketschedule.com/cricket/ind-vs-pak-match-prediction-head-to-head-and-all/
मैच हुआ रद्द तो दोनों टीमों में बंट जाएंगे 1-1 अंक
बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में मैच का परिणाम क्या होगा, ये जानने को भी फैंस काफी उत्सुक हैं, तो आपको बता दें कि मैच में दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर का खेल तो खेलना ही होगा, तभी जाकर डकवर्थ-लुईस नियम लागू हो सकता है। जिसमें अगर पहली बैटिंग करने वाली टीम 50 ओवर पूरे खेलती है, तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 20 ओवर खेलने की होंगे। अगर ये ओवर भी संभव ना हो सके या रद्द होने पर तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। इससे पाकिस्तान के 3 अंक होने के साथ ही वो सुपर-4 में क्वालीफाई कर लेगा, तो वहीं भारत का 1 अंक हो जाएगा। 4 सितंबर को भारत-नेपाल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम अगले राउंड में क्वालीफाई कर लेगी।