IND vs PAK: एशिया कप 2023 की सबसे बड़ी जंग भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मैच में बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था, जिसके बाद अब दूसरे राउंड सुपर-4 में ये दोनों चिर-विरोधी टीमें एक बार फिर से भिड़ने को तैयार हैं। 10 सितंबर, मंगलवार को कोलंबो में होने जा रहे इस मैच को लेकर फैंस पूरी तरह से अपने सीट के बेल्ट बांध चुके हैं और यहां बाजी मारने को देख रहे हैं। इस मैच में बारिश का खलल नहीं हुआ तो एक बहुत ही रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
IND vs PAK: Super-4 में इंडो-पाक राइवलरी
इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं, पहले मैच में मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके बाद इस मैच में दोनों ही टीमें अपना संपूर्ण समर्पण दिखाना चाहेंगी। जहां भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले पाक को पस्त करने की तरफ देख रही है। बाबर की सेना भी एशिया कप में दोनों के बीच हुए पहले मैच की तरह ही अपना दमखम दिखाना चाहेगी। तो चलिए हम इस आर्टिकल में मैच नंबर-7 को लेकर जानते हैं Dream 11 Prediction, दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, Pitch & Weather Report, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
IND vs PAK: Super-4 Winning Prediction
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के 16वें संस्करण में होने वाले सुपर-4 के मैच में किसी एक टीम के जीत की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है। दोनों ही टीमें बहुत ही जबरदस्त दिख रही हैं, जिनकी मजबूती और संतुलन तगड़ा दिख रहा है। इनमें से एक टीम को जीत का फेवरेट बताना आसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी एक टीम पर दांव खेले तो भारत ये मैच जीत सकता है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अक्सर ही पाकिस्तान पर दबदबा देखने को मिलता रहा है। तो वहीं कोलंबो की कंडिशन भी भारत जैसी है।
IND vs PAK: Super-4 पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है, जो यहां पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। इस सतह परतेज गेंदबाजों के लिए मदद बहुत ही कम देखी जाती है, तो वहीं स्पिनर्स बीच के ओवर्स में इसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन फिर भी यहां गेंद और बल्ले दोनों से अच्छी टक्कर हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा लक्ष्य देने का फैसला कर सकती हैं।
वेदर रिपोर्ट- भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप मैच में बारिश ने फैंस को काफी निराश किया था, जिसके बाद अब सुपर-2 में दोनों टीमें खेलने को तैयार हैं, तो फैंस भी रोमांच का लुत्फ लेने को तैयार हैं। लेकिन यहां मौसम पर हर किसी की निगाहें हैं। सुपर-4 के कोलंबो में होने वाले इस मैच के दिन यानी रविवार को मौसम की बात करें तो यहां पर अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहेगा। बारिश की खतरा मैच पर पूरी तरह से मंडरा रहा है, ऐसे में मैच पूरा होगा या नहीं इसके बारे में कहना बड़ा मुश्किल है।
IND vs PAK: Super-4 Match Predicted Dream-11
रोहित शर्मा, इमाम उल हक, बाबर आजम, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), रवीन्द्र जडेजा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी(कप्तान), हारिस राउफ, जसप्रीत बुमराह
IND vs PAK: Super-4 Predicted Playing
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहिन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राउफ
IND vs PAK: Super-4 Dream 11 Prediction
कप्तान- शाहीन शाह अफरीदी
उपकप्तान- हार्दिक पंड्या
IND VS PAK: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
बैकअप: संजू सैमसन
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी