India Vs Australia
India Vs Australia

IND VS AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज में बेहतरीन फाइट देखने को मिल रही है। जहां पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी है। इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर सीरीज को रोचक बना दिया है, जिसके बाद अब ये सीरीज अहम मोड़ पर खड़ी है।

वो 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों ही मैच लॉ स्कोरिंग रहे। जहां कुछ खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा। दोनों ही टीमों की ओर से कईं बेहतरीन बॉलिंग और बैटिंग परफॉरमेंस देखे गए। जिससे गेंद और बल्ले से खास जंग देखने को मिली। सीरीज का अब तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च को होगा। उससे पहले हम आपको सीरीज के 2 मैचों के प्रदर्शन के आधार पर इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो हैं सीरीज के सबसे बेस्ट प्लेयर बनने के सबसे प्रबल दावेदार

#3. केएल राहुल (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे सीरीज में अपनी फॉर्म को हासिल किया है। इस सीरीज से पहले केएल राहुल को लेकर कईं तरह की बातें की जा रही थी, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में प्रदर्शन किया है, वो बहुत ही खास रहा है। केएल राहुल के बल्ले से मुंबई वनडे मैच में बहुत ही किमती 76 रन निकले थे, इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 75* की पारी खेली और कुल अब तक 2 मैचों में 84 रन बना चुके हैं। एक और अच्छी पारी उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज दिलवा सकती है।

KL RAHUL
KL RAHUL (Source_Getty Images)

#2 मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज में रेगुलर कप्तान पैट कमिंस नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके अलावा कईं प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इन प्रमुख खिलाड़ियों में ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श का भी नाम है। इस वनडे सीरीज में कंगारू मैनेजमेंट ने डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रख मिचेल मार्श से ओपनिंग करवायी जहां दोनों ही मैचों में वो काफी शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। मार्श ने इस सीरीज के पहले मैच में जहां 85 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 66 रन बनाए। वो अब तक 2 मैचों में 147 की औसत से 147 रन बना चुके हैं। तीसरे मैच में एक और बेहतरीन पारी खेल सीरीज के सबसे बेस्ट प्लेयर साबित हो सकते हैं।

IND VS AUS
IND VS AUS (Source_Getty Images)

#1.  मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी की है, जिसमें एक बड़ा रोल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रहा है। टेस्ट सीरीज में काफी फिका प्रदर्शन करने वाले मिचेल स्टार्क का वनडे सीरीज में एक नया ही रूप देखने को मिल रहा है। भारत की बैटिंग फ्रैंडली पिच पर मिचेल स्टार्क कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहले 2 वनडे मैचों में काफी शानदार गेंदबाजी की है, जिसमें वो अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में विकेट का पंजा खोला और वो अब इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

IND VS AUS
IND VS AUS (Source_Getty Images)