IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच टी20 सीरीज(T20 Series) का रोमांच जारी है। दोनों ही टीमों के बीच भारत की सरजमीं पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम इंडिया (Team India) ने जोरदार जीत हासिल की, जिसके बाद अब दोनों ही टीमें इंदौर में दूसरे टी20 मैच के लिए तैयार हैं। रविवार को इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें जीत पर होंगी, जो यहां एक और जीत के साथ एक और सीरीज को अपने खाते में करना चाहेगी।
विराट कोहली कर रहे हैं दूसरे टी20 मैच में वापसी
मकर संक्रांति के दिन टीम इंडिया में अफगानिस्तान की उम्मीदों को डोर काटने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करने वाले हैं। करीब 14 महीनों के बाद विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे हैं। इस सीरीज में शामिल किए गए विराट कोहली पहले मैच में अपने निजी कारणों से दूर रहे थे, लेकिन अब वो होल्कर स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल ये रहेगा कि विराट की वापसी के बाद टीम इंडिया में पिछले मैच में खेलने वाले किस खिलाड़ी को बाहर करेंगे।
कोहली किसे करेंगे रिप्लेस, कैसा होगा टीम का Playing-11?
किंग कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे ये तो तय है, और उनकी वापसी से एक खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से छुट्टी भी होगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं विराट कोहली किस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस और कैसी होगी टीम इंडिया की Predicted Playing-11
तिलक वर्मा को हटाकर होगी विराट कोहली की वापसी
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में वापसी करेंगे, तो यहां पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर गाज गिरना तय है। पहले मैच में तिलक ने बढ़िया 26 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन फिर भी इस प्लेइंग-11 में विराट कोहली के आने के बाद उनकी जगह ही ऐसी है, जिसे बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग में आना तय है, तो उनके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में तिलक बाहर का रास्ता देखेंगे।
टीम में नहीं दिखेगा ज्यादा बदलाव
विराट कोहली के अलावा तो टीम में कोई बदलाव नहीं होगा, ये तय है, जहां किंग पिछले मैच के नायक रहे शिवम दुबे का नंबर-4 पर खेलना तय है, तो 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा भी बने रहेंगे, वहीं रिंकू सिंह तो अपनी जगह ऐसी बना चुके हैं, कि उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो इसमें अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर के साथ ही स्पिन गेंदबाजी की भूमिका अदा करने वाले हैं।
गेंदबाजी में 3 स्पिनर्स के साथ 2 तेज गेंदबाजों का खेलना तय
अक्षर और सुंदर के साथ रवि बिश्नोई टीम में तीसरे स्पिन गेंदबाज होंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी की बागडौर मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ही निभाएंगे। साथ ही शिवम दुबे के रूप में उन्हें तीसरे मध्यम गति के गेंदबाज के तौर पर साथ देंगे। ऐसे में पिछले मैच की प्लेइंग-11 में केवल तिलक वर्मा की छुट्टी होगी, तो कोहली वापसी करेंगे। बाकी इसके अलावा संजू सैमसन की वापसी को लेकर फैंस उम्मीदें लगा रहे हैं, लेकिन जितेश शर्मा ने जैसा प्रदर्शन पिछले मैच में किया है, ये भी मुश्किल ही होगा कि संजू की यहां वापसी हो।
देखे टीम इंडिया की Predicted Playing-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार