IND vs AFG
Team India

IND vs AFG: टीम इंडिया के लिए पिछले करीब डेढ़ दशक से बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आखिरकार टी20 इंटरनेशनल का टिकट थमा दिया है। टी20 इंटरनेशनल में भारत के ये दोनों ही सबसे बड़े रनवीर करीब 14 महीनों के बाद खेलने को तैयार हैं। रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया। इस टीम में विराट और रोहित की वापसी हुई है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को टीम से दूर रखा गया है।

अफगान सीरीज में रोहित-विराट की लंबे समय बाद वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के ये दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज 10 नवंबर 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। इन्हें इसके बाद लगातार टी20 फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ये दोनों ही दिग्गज टीम में लौट आए हैं, जहां हिटमैन रोहित शर्मा को फिर से टी20 की कमान सौंप दी गई है, तो वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा होंगे। वहीं टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में रोहित और विराट पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।

IND vs AFG
Rohit Sharma-Virat Kohli

ये भी पढ़े-ICC World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें ग्रुप दौर में कौनसी टीम का कब कहां होगा आमना-सामना

संजू सैमसन को फिर से मौका, ईशान-राहुल को नहीं मिली जगह

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ। जिसमें चोटिल सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवड़ के फिट होने की वजह से कईं युवा खिलाड़ियों को मौका मिला, जिसमें तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह को बरकरार रखा गया है, तो साथ ही जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन की वापसी हुई है, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में शतक लगाने का फायदा हुआ है। वहीं ईशान किशन को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया, तो साथ ही केएल राहुल को भी नहीं चुना गया।

पेस अटैक में युवा गेंदबाजों पर भरोसा

भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा को सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, तो वहीं टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को स्पिनर्स के लिए चुना गया है, तो वहीं तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान को रखा गया है। पेस अटैक में युवा गेंदबाजों पर भरोसा जताया गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के इन 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

देखे टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार