ICC WC 2023, SL vs PAK Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

Pakistan vs Sri Lanka

ICC WC 2023 SL vs PAK: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांच पूरी तरह से छाया नजर आ रहा है। इसी रोमांच में एक के बाद एक मजेदार मैच देखने को मिल रहे हैं, इसी बीच अब मंगलवार को 2 मैच होने हैं, जिसमें दिन का दूसरा मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में ये दोनों ही एशियाई टीमें अपने दूसरे वर्ल्ड कप खिताब पर नजरें जमाएं हुए हैं, ऐसे में यहां इस मैच में दोनों ही टीमों में एक जबरदस्त फाईट देखने को मिल सकती है।

ICC WC 2023- SL vs PAK Match

श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही इस वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल चुकी हैं, जहां पाकिस्तान ने अपने मैच में नीदरलैंड को हराया था, तो वहीं श्रीलंका को अपने मैच में दक्षिण अफ्रीका से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब ये दोनों ही टीमें यहां जीत के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहेगी। तो ऐसे में मैच में रोमांच अपने चरम पर दिख सकता है। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
SL VS PAK

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के वो सभी बिंदु जो जानना है जरूरी

SL vs PAK Match Winning Prediction

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस मैच में विनिंग प्रेडिक्शन की बात करें तो यहां वैसे पलड़ा पाकिस्तान का भारी माना जा सकता है। क्योंकि श्रीलंका की तुलना में पाकिस्तान की टीम ज्यादा संतुलित और मजबूत दिख रही है, लेकिन लंका की टीम में भी कुछ ऐसे हुनरमंद खिलाड़ी हैं, जो अपने प्रदर्शन से यहां पाकिस्तान को पस्त करने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में यहां मैच कांटेदार होगा। लेकिन फिर भी विनिंग प्रेडिक्शन करने को कहा जाए तो पाकिस्तान को माना जा सकता है।

SL vs PAK Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर नजर डाले तो यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह से मददगार है। यहां बल्लेबाजों को काफी ज्यादा फायदा होता है। बल्लेबाजों के सपोर्टिंग इस पिच पर स्पिन गेंदबाज अपना कमाल दिखा सकते हैं। इस तरह को देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है। लेकिन आखिर में टॉस जीतकर कप्तान क्या फैसला लेते हैं ये देना होगा।

वेदर रिपोर्ट- हैदराबाद में सोमवार के मौसम की बात करें तो यहां अब बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। हालांकि यहां आसमान में कुछ बादल जरूर देखे जा सकते हैं, जहां दिन में बहुत गर्मी भी देखी जाती है, तो शाम के वक्त अब ओस का भी प्रभाव देखा जाता है। मंगलवार को 9 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 34 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 23 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

SL vs PAK Match Predicted Playing

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका(कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, मथिसा पथिराना

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी

SL vs PAK Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम-इमाम उल हक, कुसल मेंडिस, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सदिरा समराविक्रमा, दासुन शनाका, शादाब खान, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी

कप्तान- कुसल मेंडिस, बाबर आजम

उपकप्तान- चरिथ असालंका, मोहम्मद रिजवान

SL vs PAK Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

श्रीलंका: दासुन शनाका(कप्तान), कुसल मेंडिस(उपकप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक,  सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, वसीम जूनियर, उसामा मीर

Exit mobile version