ICC WC 2023 Point Table:न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत ने पाक-अफगान के अरमानों पर फेरा पानी, सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को अब ये करना होगा काम

Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए चल रही जद्दोजेहद के बीच आखिरकार गुरूवार को कुछ तस्वीर साफ हो चुकी है। जहां भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त दावा ठोक दिया है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को श्रीलंका पर धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाने की राह को काफी आसान बना दिया है। जिसके बाद अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सपने टूट के कगार पर हैं।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया, पाकिस्तान में परसा मातम

पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में पिछले 2 जीत के बाद बहुत ही ज्यादा उम्मीदें जग गई थी। जो बैंगलुरू में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका के जीत की दुआ कर रहे थे, लेकिन यहां कीवी टीम ने लंकाई शेरों को ऐसे पीटा कि पाकिस्तान में मातम परस गया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बहुत ही ज्यादा मजबूत कर ली है। जहां वो 9 लीग मैचों में 5वीं जीत से 10 अंकों के साथ ही +0.743 की नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मजबूती से खड़ा है।

ICC WC 2023
Rachin Ravindra (Source_Twitter)

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चढ़नी होगी माउंट एवरेस्ट की चोटी

तो वहीं अब पाकिस्तान का समीकरण इतना ज्यादा मुश्किल बना दिया है कि वहां सिर्फ नामुमकिन सा लगने लगा है। पाकिस्तान की टीम 8 मैच में 4 जीत से 8 अंक लेकर 5वें स्थान पर है। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा। या फिर 250 रन तक का लक्ष्य 5.2 ओवर में हासिल करना होगा। ये देखने के बाद तो इसे नामुमकिन ही मान ले तो गलत नहीं होगा। वहीं छठे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की तो उम्मीद ही खत्म हो गई है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: इंग्लैंड की जीत के बाद एक और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, अब 1 स्थान के लिए इन 3 टीमों के बीच जंग

सेमीफाइनल में पहले से विराजमान है भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

सेमीफाइनल के लिए बाकी टीमों की बात करें तो मेजबान भारत नंबर वन पर विराजमान है। तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपनी स्थिति बना ली है। भारत की 8 मैच में 16 अंक है और +2.456 की नेट रनरेट है। तो वहीं इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 8 मैचों में 12 अंक से +1.376 की नेट रनरेट है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का नंबर है, जिनके पास अब +0.861 की नेट रनरेट है, जिससे उनका नंबर सेमीफाइनल में लग गया है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 IND VS PAK: कैसे भारत-पाक के बीच हो सकता है सेमीफाइनल? समझें पूरा समीकरण

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)880+2.45616
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)862+1.37612
3.ऑस्ट्रेलिया (Q)862+0.86112
4.न्यूजीलैंड954+0.74310
5.पाकिस्तान844+0.0368
6.अफगानिस्तान844-0.3388
7.इंग्लैंड (OUT)826-0.8854
8.बांग्लादेश (OUT)826-1.4194
9.श्रीलंका (OUT)927-1.1604
10.नीदरलैंड (OUT)826-1.6354
Exit mobile version