ICC WC 2023 Point Table: वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट टेबल, देखे पूरी लिस्ट

ICC WC 2023

ICC WC 2023 Point Table:  गुरुवार से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट पर अब पूरी तरह से आईसीसी वनडे विश्व कप का बुखार चढ़ चुका है। 5 अक्टूबर को इस 13वें वनडे वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है। जहां उन्होंने इस टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया है। जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने अपने इस अंदाज से बाकी टीमों को चेता दिया है।

न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत

पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में खराब किस्मत की वजह आखिरी पलों में चमचमाती ट्रॉफी छीने जाने के बाद न्यूजीलैंड उस हार का हिसाब चुकता करने की तरफ देख रही थी। इसी बीच उन्होंने 4 साल के बाद वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी मात देकर अपने उन जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। इस 9 विकेट की तूफानी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पॉइंट टेबल में भी जबरदस्त नेट रनरेट के साथ आगाज किया है।

New Zealand

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के वो सभी बिंदु जो जानना है जरूरी

इंग्लैंड को हराकर पॉइंट टेबल में कीवी टीम का शानदार आगाज

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत का फेवरेट नहीं माना जा रहा था, लेकिन बैटिंग पिच पर कीवी टीम ने पहले तो इंग्लैंड को 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन के स्कोर पर थाम लिया, जिसके बाद पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे और युवा ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र के धुआंधार 273 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बूते 82 गेंद बाकी रहते इंग्लैंड को 9 विकेट से धूल चटा दी।

2.159 की पोजिटिव रनरेट के साथ पहले स्थान पर कीवी टीम

ब्लैक कैप्स ने इस शानदार जीत के बाद पॉइंट टेबल का खाता खोल दिया है, जिनकी प्लस 2.159 की गजब की नेट रनरेट को दर्ज किया है। वहीं इंग्लैंड 2.159 की नेगेटिव नेट रनरेट के साथ आखिरी स्थान पर है। अब जैसे-जैसे मैच होते रहेंगे, पॉइंट टेबल का समीकरण करवटे बदलता रहेगा। आपको हर मैच के पॉइंट टेबल के साथ हम अवगत कराते रहेंगे।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड110+2.1592
2.अफगानिस्तान
3.ऑस्ट्रेलिया
4.भारत
5.बांग्लादेश
6.दक्षिण अफ्रीका
7.श्रीलंका
8.पाकिस्तान
9.नीदरलैंड
10.इंग्लैंड101-2.1590
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story