ICC WC 2023 POINT TABLE
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल मैच जैसे-जैसे पास आ रहा है इसमें जगह बनाने की होड़ काफी रोचक होती जा रही है। इसी बीच सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पहले से ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर उनका भी सफर खत्म कर दिया है। इस मैच में लंकाई टीम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और अब वो भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद अब तीसरे और चौथे स्थान की होड़ में केवल 5 टीमें बची हुई हैं।

श्रीलंका का सफर खत्म, बांग्लादेश ने किया शिकार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच इस टूर्नामेंट का 38वां मैच खेला गया। यहां पर बांग्लादेशी टाइगर्स ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई शेरों को चित्त कर दिया। बांग्लादेश की लंका पर हुई 7 विकेट की जीत से उन्होंने टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की, तो वहीं श्रीलंका को उन्होंने अपनी छठवी हार थमा दी। इस मैच के बाद अब बांग्लादेश पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर आ पहुंचा हैं, तो वहीं श्रीलंका एक स्थान नीचे खिसक कर 8वें पर जा पहुंची है।  

ICC WC 2023
Angelo (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: पॉइंट टेबल में भारत का रूतबा कायम, दक्षिण अफ्रीका को मात देकर रचा इतिहास, देखे अब कौन हो सकती है टॉप-4 टीमें

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कर लिया सेमीफाइनल में क्वालिफाई

पॉइंट टेबल भारतीय टीम का एक तरफा रूतबा नजर आ रहा है, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल कर नंबर-1 पर काबिज है। भारत के 8 मैच में 16 अंक है और +2.456 की नेट रनरेट है। इसके बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है। टेम्बा की टीम ने भी 8 मैच में 6 जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनकी नेट रनरेट +1.376 की है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम स्थिति है। दोनों ही टीमें फिलहाल सेमीफाइनल में नहीं पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलिया 10 अंक के साथ +0.924 की नेट रनरेट लेकर मौजूद है, तो न्यूजीलैंड +0.398 की नेट रनरेट के साथ 8 मैच में 4 मैच जीत चुकी है।

आखिरी 2 स्थान के लिए 5 टीमें दौड़ में मौजूद

सेमीफाइनल के अगले दो स्थानों के लिए अभी भी टेक्निकली रूप से 5 टीमें दौड़ में मौजूद हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। इनमें से वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बेहतर दिख रहे हैं, लेकिन आने वाले मैचों के परिणाम से परिस्थितियां बदल सकती है। जहां सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हो सकती है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)880+2.45616
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)862+1.37612
3.ऑस्ट्रेलिया642+0.92410
4.न्यूजीलैंड844+0.3988
5.पाकिस्तान8440.0368
6.अफगानिस्तान743-0.3308
7.बांग्लादेश (OUT)826-1.1424
8.श्रीलंका (OUT)826-1.1604
9.नीदरलैंड725-1.3984
10.इंग्लैंड (OUT)716-1.5042