ICC WC 2023 NZ vs AFG: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने पूरे शबाब पर बढ़ता जा रहा है, जहां अब मैचों में रोमांच साफ तौर पर नजर आने लगा है। इसी बीच अब 18 अक्टूबर, बुधवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं। अफगान जैसी कमजोर टीम ने जिस अंदाज में पिछले मैच में इंग्लैंड को मात दी है, उसके बाद अब इस मैच में न्यूजीलैंड भी उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती है। ऐसे में मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
ICC WC 2023- NZ vs AFG Match
न्यूजीलैंड की टीम जीत के रथ पर सवार है, जो लगातार एक के बाद एक 3 मैच जीत चुकी है। कीवी टीम की फॉर्म बहुत ही जबरदस्त दिख रही है, लेकिन उनके सामने आने वाली अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बनाने के बाद सभी बड़ी टीमों को सावधान कर दिया है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच में एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
NZ vs AFG Match Winning Prediction
भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए 13वें मैच में जीत का अनुमान लगाने वालों को सावधान कर दिया है, जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराया। इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को बिल्कुल भी कम नहीं आंका जा सकता है। यहां न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर मिल सकती है, फिर भी कीवी टीम की फॉर्म को देखते हुए उन्हें जीत का ज्यादा दावेदार माना जा सकता है।
NZ vs AFG Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण पिच के रूप में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच साबित हो रही है। यहां पर बल्लेबाजों को धैर्य के साथ खेलने की जरूरत है, जहां बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स नहीं खेल सकता है। यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ही जबरदस्त मदद है, ऐसे में टीमें ज्यादातर अपने स्पिन गेंदबाजों के साथ ही मैच में दम भरने उतरेंगी। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदें में हो सकती है।
वेदर रिपोर्ट- भारत में इन दिनों कुछ जगह बारिश की संभावना दिख रही है, इसी बीच चेन्नई की बात करें तो यहां न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की खास संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में मैच पर यहां बारिश का कोई खलल शायद ही देखने को मिलेगा। बुधवार 9 अक्टूबर को यहां पर 32 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 27 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।
NZ vs AFG Match Predicted Playing
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान), टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी(कप्तान), इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी
NZ vs AFG Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- डेवॉन कॉनवे, रहमानुल्लाह गुरबाज, केन विलियम्सन, डैरिल मिचेल, इकराम अलीखिल, मोहम्मद नबी, मिचेल सेंटनर, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी
कप्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, डेवॉन कॉनवे
उपकप्तान- मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट
NZ vs AFG Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, रियाज हसन,राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, अजमतुल्ला उमरजई, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान