ICC WC 2023 IND VS AUS Final Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 19 नवंबर को होने जा रहा है। जहां अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी। वर्ल्ड क्रिकेट को एक बार फिर से दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के फाइनल के विजेता का फैसला रविवार को इन दोनों टीमों में से हो जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें अपने सेमीफाइनल मैच में झंड़े गाड़नें के बाद तैयार खड़ी हैं।
ICC WC 2023- IND VS AUS Final Match
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पिछले करीब डेढ़ महीनें से चले आ रहे सफर में भारतीय टीम ने जहां पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर खिताबी जंग का टिकट हासिल किया है। इन दोनों ही टीमों ने जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल दिखाया है, उसे देखते हुए तो यहां एक बहुत ही रोमांचकारी मैच होने की पूरी आस लगायी जा सकती है।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: लीग राउंड खत्म, भारत रहा टेबल टॉपर, जानें किस टीम के है कैसी स्थिति
IND VS AUS Final Match Winning Prediction
भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में बहुत ही दमदार खेली है। जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने लीग राउंड के सभी 9 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल जीतने के साथ ही यहां तक पहुंचनें में कामयाबी हासिल की है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में दस्तक दी है। दोनों ही टीमें बहुत ही संतुलित और मजबूत दिख रही है। ऐसे में किसी एक टीम के जीतने की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है, लेकिन फिर भी जिस तरह से टीम इंडिया की फॉर्म दिख रही है, और घरेलू एडवांटेड के चलते भारत को जीत का दावेदार माना जा सकता है।
IND VS AUS Final Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पिच को लेकर हर कोई काफी उत्सुकता से जानना चाहेगा। इस मैदान के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इस ट्रैक पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है, तो साथ ही गेंदबाजों के लिए भी यहां की सतह बेहतरीन है। यहां मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अच्छी भूमिका अदा कर सकते हैं। अब तक यहां पर कुल 32 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं 15 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।
वेदर रिपोर्ट- भारत में सर्दी के मौसम का अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसी बीच 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो यहां पर आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा, जहां बारिश के खलल की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसे में मैच में किसी तरह के व्यवधान की कोई आशंका नहीं है। रविवार को यहां पर अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है। शाम के वक्त यहां ओस फैक्टर देखने को मिल सकता है।
IND VS AUS : हेड टू हेड
मैच | 150 |
भारत जीता | 57 |
ऑस्ट्रेलिया जीता | 83 |
टाई/ रद्द | 10 |
IND VS AUS Final Match Predicted Playing
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(उपकप्तान, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
IND VS AUS Final Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
कप्तान- रोहित शर्मा, विराट कोहली
उपकप्तान- मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी
IND VS AUS Final Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, सीन एबॉट