ICC WC 2023
AUS VS BAN

ICC WC 2023 AUS vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट में जबरदस्त रोमांच के बीच सेमीफाइनल की टक्कर बिल्कुल करीब खड़ी है, लेकिन अभी भी कुछ लीग मैच बाकी है, जिसमें शनिवार को डबल हेडल मैचों में दिन का मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मैच में परिणाम का किसी तरह से खास असर नहीं पड़ने वाला है। लेकिन दोनों ही टीमें यहां पर एक जबरदस्त चुनौती एक-दूसरे को दे सकती है।

ICC WC 2023- AUS vs BAN Match

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने उसी लय को जारी रखते हुए जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी। तो वहीं बांग्लादेश आखिरी मैच जीतकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
AUS VS BAN

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: इंग्लैंड की जीत के बाद एक और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर, अब 1 स्थान के लिए इन 3 टीमों के बीच जंग

AUS vs BAN Match Winning Prediction

इस वर्ल्ड कप में पहले 2 मैच हारने के बाद जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए तो इस मैच में उन्हें ज्यादा मुश्किलें नहीं होनी चाहिए। बांग्लादेश से होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक आसान दावेदार माना जा सकता है। लेकिन कहीं ना कहीं छोटी टीमें बड़े घाव दे रही हैं, उसे देखते हुए तो यहां इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा सा डर जरूर रहेगी। फिर भी मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया जीत का दावेदार है।

AUS vs BAN Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए यूज होने वाली पिच की बात करें तो एसीए की पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी रही है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी के साथ आती है, जो खेलने में काफी आसानी होती है। इस पिच पर बल्लेबाजों के बल्ले-बल्ले के साथ ही बाद में कुछ फायदा स्पिन गेंदबाजों को हो सकता है।

वेदर रिपोर्ट-  पुणे में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच इस मैच में मौसम के हाल पर भी नजर डालना जरूरी बन जाता है। इस मैच में मौसम की बात करें तो आसमान में बादल जरूर नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना काफी ज्यादा कम है। यहां पर बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।11 नवंबर शुक्रवार को पुणे में होने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 32 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

AUS vs BAN Match Predicted Playing

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

बांग्लादेश:- तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान,

AUS vs BAN Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, लिटन दास, स्टीवन स्मिथ, नजमुल हसन शांतो, ग्लेन मैक्सवेल, मेहदी हसन मिराज, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, मुस्तफीजुर रहमान

कप्तान- डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल

उपकप्तान- लिटन दास, एडम जाम्पा

AUS vs BAN Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन,  एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, सीन एबॉट

बांग्लादेश:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तंजीद तमीम, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नसुम अहमद