ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का शेड्यूल जारी हो गया है। मंगलवार को कार्यक्रम सामने आने के बाद से ही अब इसके हॉट फेवरेट मैच भारत और पाकिस्तान को लेकर फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार करने में लग चुके हैं। वर्ल्ड कप में इन दो सबसे बड़ी चिर-विरोधी टीमों के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में महामुकाबला होना है। इस मैच को लेकर अभी से फैंस तैयारी करने में लग चुके हैं, तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच से अपना ध्यान नहीं हटा पाएंगे।
इस वर्ल्ड कप के 5 सबसे बड़े मैच
इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग सबसे बड़ी और खास रहने वाली है। ये मैच किसी फाइनल से कम नहीं माना जाता है। लेकिन विश्व कप में आपको ना केवल इंडो-पाक के बीच ही ऐसी राइवलरी देखने को मिलने वाली है, बल्कि कुछ और भी मैच है जो किसी जबरदस्त राइवलरी से कम नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं इस वर्ल्ड कप के टॉप-5 हॉट फेवरेट टक्कर
ये भी पढ़े- ICC WC 2023: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल
भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इस बीच उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। क्योंकि टीम इंडिया के बाद वर्ल्ड कप जीतने का दूसरा कोई बड़ा दावेदार है तो वो कंगारू टीम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसे में 8 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले इस मैच पर करोड़ों फैंस की खास नजरें रहने वाली हैं। इस मैच को भी राइवलरी माना जा रहा है।
इंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंड
गत विजेता इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में अपना खिताब बचाने के इरादें से मैदान में उतरने वाली है। इंग्लिश टीम को यहां एक बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड से मिलने वाली है। न्यूजीलैंड 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों ही फाइनल मैच हारा था, जिसका हिसाब वो इस बार चुकता करने की कोशिश में होंगे। ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच मैच कांटे की टक्कर वाला हो सकता है। इस मैच पर भी फैंस की नजरें बने रहने वाली हैं।
भारत वर्सेज इंग्लैंड
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी। उस हार का घाव अब तक टीम इंडिया के साथ ही फैंस के मन में भी ताजा है। अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इस बार इंग्लैंड की टीम को रोहित शर्मा एंड कंपनी हराने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देना चाहेगी। वहीं इंग्लिश टीम भी भारत को हराने को बेताब है। ऐसे में ये मैच प्रशंसकों के फेवरेट मैच में से एक होने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया वर्सेज इंग्लैंड
विश्व क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट में जब दुनिया की दो सबसे पुरानी टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का आमना-सामना होता है, तो इस मैच पर दुनियाभर के फैंस का ध्यान रहता है। इसी तरह से इस बार वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की जंग किसी हॉट फेवरेट मुकाबले से कम नहीं होगी। दोनों ही टीमें सबसे चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों में शुमार हैं। ऐसे में ये मैच बड़ा ही मजेदार होने वाला है।
बांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान
क्रिकेट के मैदान में अब अफगानिस्तान की टीम धीरे-धीरे परिपक्व होती जा रही है, जहां से वो अब किसी भी बड़ी टीम को उलटफेर का शिकार बना सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी बन चुकी अफगान टीम अब उसी राह पर है, जब कुछ साल पहले बांग्लादेश हुआ करती थी। ऐसे में इस विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम वैसे तो हर किसी टीम को टक्कर देने की क्षमता रखती है, वहीं बांग्लादेश को तो वो हराने की भी ताकत रखते हैं। इस वर्ल्ड कप में इन दो एशियाई टीमों के बीच जंग काफी मजेदार होने वाली