ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब गिने-चुने दिन शेष रह गए हैं। 5 अक्टूबर से पूरे क्रिकेट जगत में वर्ल्ड कप का खुमार छाने वाला है। फैंस इस मेगा इवेंट के पहले मैच की पहली गेंद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में रोमांच अपने चरम पर रहेगा। यहां उतरने वाली 10 टीमें किसी भी झटका देने की ताकत रखती है, लेकिन कुछ टीमें खिताब की सबसे ज्यादा प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
3 टीमें जिनके पास हैं सबसे मजबूत ओपनिंग जोड़ी
वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी पूरी मजबूती और संतुलन के साथ मैदान में उतर रही है, जिसमं टीमों के ओपनिंग जोड़ी का रोल खास होने वाला है। किसी भी टीम के लिए ओपनर्स ने नींव मजबूत कर ली तो बाद के बल्लेबाजों का काम आसान हो जाएगा। इसी बीच इस मेगा इवेंट में चलिए हम आपको बताते हैं, कुछ खतरनाक ओपनिंग जोड़ी के बारे में… तो चलिए देखते हैं वो 3 टीमें जिनके पास मौजूद हैं, सबसे मजबूत और खतरनाक ओपनिंग जोड़ी जो अकेले दम पर मैच का बदल सकते हैं रुख
3. डेविड वॉर्नर-मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
वर्ल्ड कप में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी दावेदार के रूप में उतर रही है। कंगारू टीम के लिए वैसे तो कुछ वक्त से डेविड वॉर्नर के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन हेड की फिटनेस की समस्या को देखते हुए डेविड वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श खेलेंगे। ये दोनों बल्लेबाज भी बहुत ही जबरदस्त हैं, जो अपनी टीम को कुछ मौकों पर पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर चुके हैं। मार्श और वॉर्नर की जोड़ी वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ओपनिंग करेगी। जो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में इन्हें भी सबसे मजबूत ओपनिंग जोड़ी के रूप में माना जा सकता है।
2. जॉनी बेयरेस्टो-डेविड मलान (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना खेल पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। ये टीम अपने खतरनाक मंसूबों के साथ वर्ल्ड कप 2023 में उतर रही है। इनके पास एक से एक तूफानी बल्लेबाज हैं, जिसमें इंग्लिश टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो वो जॉनी बेयरेस्टो के साथ डेविड मलान होंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। एक तरफ बेयरेस्टो तेजी के साथ बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं, तो दूसरी ओर मलान जरूरत के हिसाब से समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं। ये जोड़ी इंग्लैंड को बहुत ही खतरनाक शुरुआतत दिलाकर बाद के बल्लेबाजों का काम आसान कर सकती है। ऐसे में इन्हें देखना दिलचस्प होने वाला है।
1. रोहित शर्मा-शुभमन गिल (भारत)
वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल धूम मचा रहे हैं। भारत के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी हिट साबित हुई है। इस सलामी जोड़ी ने जिस अंदाज में रनों का अंबार लगाया है, उसे देखते हुए तो वर्ल्ड कप में इन्हें सबसे खतरनाक ओपनर्स माना जा रहा है। रोहित-गिल ने अब तक वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग जोड़ी आपस में 13 पारियों में 87.33 की औसत से 1048 रन जोड़े हैं, जिसमें 5 शतकीय साझेदारी तो 4 अर्धशतकीय साझेदारी की है।