ICC WC 2023 IND VS NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त रोमांच देखी गया, जहां लीग राउंड के शानदार अंत के बाद अब कारवां सेमीफाइनल की तरफ जा पहुंचा है। सेमीफाइनल में पहला मैच बुधवार 15 नंवबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त और रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। यहां इस मैच पर पूरे क्रिकेट जगत के फैंस की नजरें बनी हुई हैं।
ICC WC 2023- IND VS NZ Match
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस बड़े मैच में एक-दूसरे को पटखनी देते हुए खिताबी मुकाबले में अपना नाम तय करने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। इस मैच में दोनों ही टीमें बहुत ही संतुलित और काफी मजबूत दिख रही हैं। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बहुत ही खतरनाक फॉर्म में हैं, जिनके लगभग पूरा का पूरा प्लेइंग-11 शानदार प्रदर्शन कर रहा है। तो वहीं कीवी ब्रिगेड भी अच्छी लय को हासिल कर चुकी है। उनके लिए कप्तान केन विलियम्सन, रचिन रवीन्द्र और डैरिल मिचेल बड़े खतरनाक हो सकते हैं। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: लीग राउंड खत्म, भारत रहा टेबल टॉपर, जानें किस टीम के है कैसी स्थिति
IND VS NZ Match Winning Prediction
आईसीसी के बड़े इवेंट में अक्सर ही भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। जिन्होंने अक्सर ही टीम इंडिया को घाव दिए हैं। लेकिन इस वर्ल्ड कप की बात कुछ और दिख रही है। एक तरफ तो भारत ने लीग राउंड में कीवी टीम का शिकार किया था, तो दूसरी तरफ जिस अंदाज में रोहित शर्मा एंड कंपनी खेल रही है, उसे देखते हुए तो उन्हें हराना काफी मुश्किल है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा यहां पर पूरी तरह से भारी माना जाए तो गलत नहीं होगा।
IND VS NZ Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार मानी जाती है। ये पिच रनों से भरी है जहां एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां अगर 300 या 320 रन तक का स्कोर भी खड़ा करें तो इसे हासिल करना मुमकिन है। पिच बैटिंग के लिए शानदार होने के साथ ही गेंदबाजों के लिए बीच के ओवर्स में भूमिका अदा कर सकती है।
वेदर रिपोर्ट- भारत में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, लेकिन बुधवार को मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां पर तापमान में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। यहां 15 नवंबर को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, जहां किसी भी तरह से बारिश के खलल की संभावना नहीं है। बुधवार को यहां पर अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है।
IND VS NZ: हेड टू हेड
मैच | 117 |
भारत जीता | 59 |
न्यूजीलैंड जीता | 50 |
टाई/ रद्द | 8 |
IND VS NZ Match Predicted Playing
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(उपकप्तान, विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन (कप्तान) टॉम लाथम(उपकप्तान, विकेटकीपर), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
IND VS NZ Match Dream 11 Prediction & Captain-Vice Captain
ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, रचिन रवीन्द्र, विराट कोहली, केन विलियम्सन, केएल राहुल, डैरिल मिचेल, रवीन्द्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी, मोहम्मद शमी
कप्तान- विराट कोहली, रोहित शर्मा
उपकप्तान- केन विलियम्सन, रचिन रवीन्द्र
IND VS NZ Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट