ICC WC 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को लेकर इन दिनों सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भारत की मेजबानी में होने जा रहे इस मेगा इवेंट के लिए एक के बाद एक टीमों के चयन के बीच रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने पहले अस्थायी तौर पर इंग्लैंड टीम का चयन किया था, लेकिन अब एक स्थायी टीम की घोषणा कर दी है।
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम की ऐलान
2019 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का इस बार खिताब का बचाव करने के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम का ऐलान किया गया है। टीम की कमान जोस बटलर के ही हाथों में होगी, तो साथ ही टीम में कईं स्टार और और बड़े नाम शामिल है। जिसमें संन्यास तको तोड़कर वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस टीम में बहुत ही जबरदस्त बैलेंस दे रहे हैं।
हैरी ब्रुक को मिली एन्ट्री, लेकिन जेसन रॉय को खोनी पड़ी अपनी जगह
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में युवा सनसनी बन चुके हैरी ब्रुक जगह बनाने में कामयाब रहे, जिन्हें पहले अस्थायी घोषित टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। वहीं उनकी जगह इंग्लैंड के लिए पिछले वर्ल्ड कप में धमाका करने वाले ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो काफी हैरान करने वाला फैसला कहा जा सकता है। इसके अलावा टीम में युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को शामिल किया गया है।
इंग्लिश टीम में बैटिंग से लेकर बॉलिंग और ऑलराउंडर्स का दिख रहा है संतुलन
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान और जो रूट जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, तो साथ ही लियाम लिविंगस्टोन जैसे तूफानी बल्लेबाज भी शामिल है, जो हार के दिनों में शानदार लय में चल रहे हैं। ऑलराउंडर के रूप में सैम कुरेन, मोइन अली और क्रिस वोक्स शामिल किए गए हैं। तो उनके साथ ही मार्क वुड, डेविड विली और आदिल रशिद टीम का हिस्सा हैं। इन तमाम खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड की टीम बहुत ही बेहतरीन नजर आ रही है।
इंग्लैंड टीम का फुल स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स