ICC ODI WC Schedule 2023: वर्ल्ड कप के मैचों के लिए 10 वेन्यू किए गए तय, जानें किस मैदान में किन-किन के खिलाफ होंगे मैच

ICC ODI WC Schedule 2023

ICC ODI WC Schedule 2023:  भारतीय सरजमीं पर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। एक लंबे इंतजार, तमाम अटकलों के बीच आखिरकार मंगलवार को आईसीसी और बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। जिसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को तय किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप का शुभारंभ भी अहमदाबाद में होगा, तो इसका समापन भी दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 46 दिन में होंगे 48 मैच, 5 अक्टूबर को आगाज, 19 नवंबर को फाइनल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ऑफिशियल शेड्यूल पूरी तरह से कुछ दिनों पहले जारी किए गए ड्रॉफ्ट शेड्यूल पर ही आधारित में जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच फाइनल तक कुल 48 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच कुल 46 दिनों में पूरे होंगे। जहां टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा, तो वहीं सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता को दिए गए हैं।

ICC ODI WC Schedule 2023
ICC ODI WC Schedule 2023

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल

सभी 10 वेन्यू के मैचों का शेड्यूल

वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वहीं टीम इंडिया का अपने चिर-विरोधी पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही सामना होगा। इस पूरे टूर्नामेंट के लिए 10 वेन्यू घोषित किए गए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं किन वेन्यू पर कब, किन-किन के बीच होंगे मैच…

अहमदाबाद- नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
5 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज न्यूजीलैंड
15 अक्टूबरभारत वर्सेज पाकिस्तान
4 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
10 नवंबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज अफगानिस्तान
19 नवंबरफाइनल

हैदराबाद- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
6 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-1
9 अक्टूबरन्यूजीलैंज वर्सेज क्वालिफायर-1
12 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-2

धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
7  अक्टूबरबांग्लादेश वर्सेज अफगानिस्तान (दिन का मैच)
10  अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज बांग्लादेश
16 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज क्वालिफायर-1
22 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंड
29 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (दिन का मैच)

दिल्ली- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
7 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज क्वालिफायर-2
11 अक्टूबरभारत वर्सेज अफगानिस्तान
15 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज अफगानिस्तान
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज क्वालिफायर-1
6 नवंबरबांग्लादेश क्वालिफायर-2

चेन्नई- एम ए चिदंबरम स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
8 अक्टूबरभारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
14 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज बांग्लादेश (दिन का मैच)
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेज अफगानिस्तान
23 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज अफगानिस्तान
27 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज दक्षिण अफ्रीका

लखनऊ- श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
13 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
17 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज क्वालिफायर-2
21 अक्टूबरक्वालिफायर-1 वर्सेज क्वालिफायर-2 (दिन का मैच)
29 अक्टूबरभारत बनाम इंग्लैंड
3 नवंबरक्वालिफायर-1 वर्सेज अफगानिस्तान

पुणे- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
19 अक्टूबरभारत वर्सेज बांग्लादेश
30 अक्टूबरअफगानिस्तान वर्सेज क्वालिफायर-2
1 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
8 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज क्वालिफायर-1
12 नवंबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज बांग्लादेश (दिन का मैच)

बैंगलुरु- चिन्नास्वामी स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
26 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम क्वालिफायर-2
4 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज पाकिस्तान (दिन का मैच)
9 नवंबरन्यूजीलैंड वर्सेज क्वालिफायर-2
11 नवंबरभारत वर्सेज क्वालिफायर-1

मुंबई- वानखेड़े स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
21 अक्टूबरइंग्लैंड वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
24 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका वर्सेज बांग्लादेश
2 नवंबरभारत वर्सेज क्वालिफायर-2
7 नवंबरऑस्ट्रेलिया वर्सेज अफगानिस्तान
15 नवंबरसेमीफाइनल- 1

कोलकाता- ईडन गार्डन स्टेडियम

मैच की तारीखमैच
28 अक्टूबरक्वालिफायर-1 वर्सेज बांग्लादेश
31 अक्टूबरपाकिस्तान वर्सेज बांग्लादेश
5 नवंबरभारत वर्सेज दक्षिण अफ्रीका
12 नवंबरइंग्लैंड वर्सेज पाकिस्तान
16 नवंबरसेमीफाइनल-2
Exit mobile version