Team India
TEAM INDIA

Asia Cup 2023 Team India:  भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशियाई टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। एशिया कप का इस बार 16वां संस्करण खेला जाना है, जो पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। 30 अगस्त को इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। तो वहीं इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें टीम इंडिया के स्क्वॉड पर हैं।

एशिया कप में कैसा हो सकता है टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

पिछले ही दिनों मेजबान पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ तो इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने भी अपनी स्क्वॉड को घोषित कर दिया है। अब भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी टीम इंडिया की एशिया कप के स्क्वॉड का इंतजार है, जो माना जा रहा है कि अगले एक ही सप्ताह में घोषित हो जाएगा। अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टीम का कॉम्बिनेशन कैसा होगा। कितने बल्लेबाज होंगे, तो कितने स्पिनर्स और कितने पेसर्स…

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- IND vs WI 3RD T20:  तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पंड्या टीम में कर सकते हैं बड़े बदलाव, देखे कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

तो चलिए आपको भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन से पहले हम आपको इस आर्टिकल में बताने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया का इस एशिया कप के लिए कैसा कॉम्बिनेशन हो सकता है।

ओपनर्स- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन

भारत के लिए सलामी जोड़ी बहुत ही शानदार और मजबूत दिख रही है। जिसमें रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल हैं। ये जोड़ी बहुत ही शानदार हो सकती है। इसके बाद ओपनिंग में तीसरा विकल्प ईशान किशन का भी है। किशन किसी भी बल्लेबाज के साथ पारी की शुरुआत करने में सक्षम हैं। हालांकि टीम को केएल राहुल की कमी काफी हद तक खल सकती है।

मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी खाली दिख रहा है, क्योंकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही चोटिल चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में विराट कोहली पर जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। तो साथ ही टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और रवीन्द्र जडेजा पर भी दारोमदार रहेगा। ये बल्लेबाज मध्यक्रम का जिम्मा संभालेंगे ये तय दिख रहा है।

विकेटकीपर- ईशान किशन, संजू सैमसन

भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से यानी इस साल अब तक के क्रिकेट में विकेटकीपर ऋषभ पंत नहीं रहे हैं। पंत चोटिल हैं। ऐसे में मौका पूरी तरह से युवा विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन को मिल रहा है। एशिया कप में पंत नहीं होंगे। जिसके बाद ईशान किशन और संजू सैमसन ही विकेटकीपर की बहुत ही सटीक चॉइस रहने वाले हैं।

स्पिनर्स- अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल

भारतीय टीम एशिया कप में अपने घर जैसी ही पिच पर खेलेगी, यानी श्रीलंका की पिचें भी स्पिनर्स की मददगार होती है। ऐसे में स्पिनर्स को यहां बहुत ही मजबूत करना होगा। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में स्पिनर्स ऑलराउंडर का नाम निश्चित है। उनके अलावा प्रोपर स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को नाम तो बिना किसी शक और सवाल के तय है। अब टीम अपने इन चार स्पिनर्स के साथ काफी अच्छी हो सकती है।

पेसर्स- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के पेस अटैक की बात करना यहां बहुत ही जरूरी बन जाता है। भारत के तेज गेंदबाजों में सबसे बड़ी और सुखद खबर जसप्रीत बुमराह की वापसी है। जो अब जिम्मेदारी फिर से उठाने को तैयार हैं। एशिया कप में बुमराह के अलावा पेस अटैक में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम भी पूरी तरह से तय है। इसके अलावा चौथा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हो सकता है। क्योंकि पिछले कुछ समय से वो टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं।

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का एशिया कप में कॉम्बिनेशन

रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह