Hardik vs Gill: क्रिकेट जगत की पसंदीदा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले इन दिनों टीमों की खूब चर्चा हो रही है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाने का है। हार्दिक ने इस नई टीम के साथ बतौर कप्तान शुरुआत की जिसमें 1 टाइटल तक जीता, लेकिन 2 सीजन बाद ही इस फ्रेंचाइजी से मोह भंग कर मुंबई इंडियंस में चले गए। हार्दिक के बाहर होते ही गुजरात टाइटंस ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना अगला नया कप्तान नियुक्त कर दिया है।
शुभमन गिल के गुजरात के कप्तान बनने के बाद हो रही है चर्चा
भारतीय क्रिकेट टीम और गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी रन मशीन साबित हो रही इस बल्लेबाज को कप्तान बनाने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें हैं। गिल के कप्तान बनने के बाद अब ये भी चर्चा जोरों पर चल रही है कि ये बल्लेबाज हार्दिक की तरह बेहतर कप्तान साबित होगा या नहीं? इसे लेकर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हर कोई शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या में से बेहतर कप्तान कौन साबित होने वाला है, इसकी तुलना करते हुए अपने मन की बात कह रहा है।
साई सुदर्शन ने शुभमन गिल को बताया स्मार्ट क्रिकेटर
इसी बीच गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी शुभमन गिल के कप्तान बनने को लेकर अपनी बात रखी। साई सुदर्शन ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। गुजरात टाइटंस की टीम के लिए अहम बल्लेबाज बन चुके साई सुदर्शन ने इंडिया टूडे के हवाले से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ”शुभमन गिल बहुत स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वे निश्चत तौर पर बहुत अच्छे कप्तान होंगे। मेरी गिल के साथ अच्छी ट्यूनिंग है। मैं उनको देखकर खुद को बतौर बल्लेबाज और बेहतर करने की कोशिश करता हूं। शुभमन से जुड़ी बहुत सारी बातें हैं जो कि मुझे अच्छी लगती हैं।”
गुजरात टाइटंस में मौके मिलने को लेकर बोले साई सुदर्शन
इसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के साथ पिछले दो सीजन में मिले मौको और टीम के माहौल को लेकर बात करते हुए कहा कि, ”सच कहूं तो मुझे इतने मौके मिलने की उम्मीद नहीं थी। आईपीएल में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं जो कि प्रतिभाशाली हैं। लेकिन सबको इतने मौके नहीं मिल पाते हैं। टीम ने मुझे खेलने का मौका दिया, यह मेरे लिए बड़ी बात है।” आपको बता दें कि साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने 2022 के सत्र में खरीदा था और वो 2 सीजन में अब तक 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 507 रन बनाए हैं।