Asia Cup Schedule 2023: एशियाई टीमों की जंग के लिए शेड्यूल हुआ जारी, देखे कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2023 All Team Predicted Squads

Asia Cup Schedule 2023:  एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को आखिरकार काफी इंतजार के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल की तस्वीर साफ कर दी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल और मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इंवेट के शेड्यूल का अंतिम रूप देने के साथ ही जारी कर दिया है। एशिया कप के 16वें एडिशन की शुरुआत अगले महीनें की अंतिम तारीख यानी 31 अगस्त से होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है।

एशिया कप का शेड्यूल आया सामने, 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा टूर्नामेंट

पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे वनडे एशिया कप 2023 की तारीख तो पहले से ही प्रस्तावित थी, लेकिन पूरा शेड्यूल जारी नहीं हो सका था। अब 19 जुलाई को को एसीसी और पीसीबी ने मिलकर शेड्यूल को अंतिम रूप देने के साथ ही जारी कर दिया है, जिसमें 31 अगस्त को ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में 17 सितंबर को होगा।

Ind vs Pak

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: BCCI-PCB की मीटिंग में एशिया कप शेड्यूल की तस्वीर हुई साफ़, जानें भारत-पाक मैच को लेकर क्या हुआ फैसला

पाकिस्तान और नेपाल के बीच ओपनिंग मैच

 इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले जाने हैं, जिसमें 4 मैच जहां पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो वहीं 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से दोनों ग्रुप की 2 बेस्ट टीमें अगले राउंड यानी सुपर-4 में प्रवेश करेगी। आपको बता दें कि ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत और नेपाल की टीमें हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में पिछले टूर्नामेंट की चैंपियन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं।

भारत-पाक की जंग होगी 2 सितंबर को, सुपर-4 में भी हो सकती है भिड़ंत

वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग को लेकर फैंस बहुत ही बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं। जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा। ग्रुप चरण के बाद सुपर-4 में भी इस राइवलरी के होना तय है, जहां सुपर-4 में 10 सितंबर को ग्रुप ए की पहली और दूसरी टीम का मैच प्रस्तावित है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का रहना भी तय माना जा रहा है। वहीं इंडो-पाक की टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं, तो टूर्नामेंट की तीसरी फाईट देखने को मिल सकती है।

देखे पूरा शेड्यूल

मैच संख्यादिनांक मैचस्थान
1.30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
2.31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाकैंडी
3.2 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानकैंडी
4.3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
5.4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
6.5 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानलाहौर
7.6 सितंबरए-1 बनाम बी-2लाहौर
8.9 सितंबरबी-1 बनाम बी-2कोलंबो
9.10 सितंबरए-1 बनाम ए-2कोलंबो
10.12 सितंबरए-2 बनाम बी-1कोलंबो
11.14 सितंबरए-1 बनाम बी-1कोलंबो
12.15 सितंबरए-2 बनाम बी-2कोलंबो
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story