Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें भी चैंपियनशिप पर लगी हुई है। टीम इंडिया की दावेदारी पर कोई शक और सवाल नहीं है, लेकिन यहां भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन अपनी बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को लेकर हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चौथे नंबर के बल्लेबाज का विकल्प तलाशने की चर्चा जोरों पर रही है।
भारत के लिए कौन होगा नंबर-4 का बल्लेबाज?
एशिया कप 2023 सिर पर है, जो कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया के लिए नंबर-4 के बल्लेबाज की तलाश खत्म नहीं हुई है। वैसे इस स्थान पर श्रेयस अय्यर पूरी तरह से खरे उतरे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में नंबर-4 पर उनकी गैरहाजिरी में कौन बल्लेबाजी करेगा और कौन परफेक्ट विकल्प होगा, इस बात का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है।
एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को माना सही विकल्प
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारत के लिए एशिया कप में नंबर-4 के बल्लेबाज के विकल्प को बताया है। उन्होंने इस स्थान के लिए विराट कोहली का नाम लिया है। उनका मानना है कि कोहली परफेक्ट हो सकते हैं।
एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि, “हम अभी तक यही बात कर रहे हैं कि टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर किसे बल्लेबाजी करनी चाहिए। मैंने सुना है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए।”
नंबर-4 के लिए विराट कोहली होंगे परफेक्ट- एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने विराट कोहली को चौथे स्थान पर अपने मत से तो पूरी तरह परफेक्ट करार दिया है। उनका मानना है कि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली पूरी जिम्मेदारी के साथ योगदान दे सकते हैं। डिविलियर्स ने कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं। वह पारी को चला सकते हैं, मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी रोल को निभा सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करेंगे या नहीं। हम जानते हैं कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने अधिकतर रन उसी पोजीशन पर खेलते हुए बनाए हैं, लेकिन आखिरकार अगर टीम को आपसे कुछ अलग चाहिए तो आपको उस रोल को निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए।”