Asia Cup 2023: एशिया कप के 16वें संस्करण के लिए पिछले कईं दिनों से टीम इंडिया के सेलेक्शन का इंतजार था। आखिरकार सोमवार को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो चुकी है। अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय टीम के पिछले काफी महीनों से चोटिल चल रहे कईं प्रमुख खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो चुकी है।
एशिया कप में टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर फैंस के मन में कईं तरह से सवाल घुम रहे थे, आखिरकार उन सभी सवालों का जवाब सोमवार को मिल गया है। रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम में कईं स्टार और अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हैं। जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, तो वहीं तिलक वर्मा के रूप में नए चेहरे को भी शामिल किया गया है। तो चलिए इस स्क्वॉड में से आपको बताते हैं भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे ओपनर
भारतीय टीम के लिए एशिया कप में एक मजबूत सलामी जोड़ी नजर आने वाली है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का रहना तय है। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे फॉर्मेट में भारत के ये दो सलामी बल्लेबाज आपस में मिलकर कुल 4 दोहरे शतक लगा चुके हैं, ऐसे में साफ समझा जा सकता है कि इनमें बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है।
मिडिल ऑर्डर का जिम्मा विराट, राहुल और अय्यर के कंधों पर
भारतीय टीम कुछ ही दिन पहले अपने मिलिड ऑर्डर को लेकर काफी चिंतित दिख रहा था, लेकिन अब सबकुछ सही लग रहा है। क्योंकि अब टीम में दो स्टार मध्यक्रम के बल्लेबाज चोट के बाद लौट आए हैं। विराट कोहली जहां नंबर-3 पर एंकर रोल निभाएंगे तो वहीं उन्हें अपने दो खास साथी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का साथ मिलेगा। अय्यर अगर शुरुआती मैचों में फिट ना हो पाते हैं, तो सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।
ऑलराउंर में हार्दिक-जडेजा दिखाएंगे दम
टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा अच्छा खासा संतुलन प्रदान करते हैं। क्योंकि दोनों ही बल्लेबाजी में बेहतरीन काम करने में सक्षम हैं, तो वहीं गेंदबाजी में हार्दिक जहां मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में विकल्प देते हैं, तो नहीं जडेजा स्पिन गेंदबाजी में ऑप्शन प्रदान करते हैं। ऐसे में इनका टीम में रहना पूरी तरह से निश्चित है।
गेंदबाजों में कुलदीप के साथ बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी
भारतीय टीम की बॉलिंग लाइन अप भी अब बहुत ही शानदार दिख रही है। क्योंकि अब जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय के बाद लौट आए हैं। बुमराह की वापसी के साथ ही पेस अटैक में उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तैयार हैं। इनके अलावा टीम में कुलदीप यादव प्रमुख स्पिनर की भूमिका को अदा करेंगे। तो वहीं हार्दिक और जडेजा विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद हैं।
देखे कैसी हो सकती है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी