Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

ASIA CUP 2023:   क्रिकेट गलियारों में इन दिनों हर किसी की जुबां पर आईपीएल का नाम चढ़ा हुआ है। आईपीएल के 16वें सीजन की चर्चा के बाद इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं। इस साल सितंबर-अक्टूबर में वनडे एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी को लेकर लगातार मतभेद देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को वनडे एशिया कप की एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जहां भारत के मैचों का रास्ता निकालने की कोशिश में एक बड़ा फैसला किया गया है।

एशिया कप की मेजबानी रहेगी पाकिस्तान के ही पास

एशियाई क्रिकेट काउंसिल के बैनर तले खेले जाने वाले इस एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन बीसीसीआई लगातार पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम को भेजने से इनकार करता रहा है। जिसके बाद दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार देखने को मिल रही है। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो इसका हल निकाल लिया गया है, जहां एशिया कप की मेजबानी तो पाकिस्तान ही करेगा, लेकिन भारत के मैच किसी और देश में कराएं जा सकते हैं।

ये भी पढ़े- ASIA CUP 2023: मेंस क्रिकेट एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा ऐलान, जानें कब खेला जाएगा टूर्नामेंट, भारत और पाकिस्तान किस ग्रुप का हैं हिस्सा

भारत के मैच हो सकते हैं न्यूट्रल वेन्यू पर, यूएई-ओमान-श्रीलंका है रेस में

जी हां…ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिली एक जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में पाकिस्तान में ही एशिया कप का आयोजन कराया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी की तल्खी के बीच भारत के मैच दूसरे देश के वेन्यू में हो सकते हैं। वैसे वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के मैच संयुक्त अरब अमीरात, ओमान या श्रीलंका में कराए जा सकते हैं।

india vs pakistan

भारत के सभी मैच होंगे पाकिस्तान से बाहर, जल्द सुलझ सकता है मामला

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, बीसीसीआई और पीसीबी अब एक प्रस्ताव की ओर बढ़ रहे हैं और दोनों टीमें पाकिस्तान के बाहर एक दूसरे का सामना कर सकती हैं। यानी कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा। पाकिस्तान से बाहर इस वनडे एशिया कप के 5 मैच कराएं जा सकते हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले 2 मैच होंगे।

पिछले काफी दिनों से एशिया कप 2023 को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच खींचतान चल रही है। इसी खींचतान में जहां बीसीसीआई ने दो टूक पाकिस्तान में भारतीय टीम को भेजने से इनकार कर दिया, तो उस दौरान तात्कालिन पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा था कि वो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी पाकिस्तानी टीम को भारत में नहीं भेंजेंगे। अब लगता है कि ये मामला जल्द ही सुलझ सकता है।