Asia Cup 2023: एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का एक और संस्करण अपने रोमांच के लिए तैयार है। इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया क्रिकेट कप का 16वें एडिशन खेला जाना है। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस साल वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट को कराने का फैसला किया गया है। जो 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान की मेजबानी में प्रस्तावित है। इस इवेंट के कुल 13 मैचों में जहां पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे, तो वहीं श्रीलंका में 9 मैच आयोजित होंगे।
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
एशिया कप के मैचों के आयोजन को लेकर कुछ तनातनी अभी भी देखने को मिल रही है, लेकिन इन सबके बीच हम यहां पर हमारे क्रिकेट लवर्स का ध्यान रखेंगे। इस मेगा इवेंट के शुरू होने में अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है, लेकिन इसके रिकॉर्ड्स को आपके सामने रखते हैं, जहां हम आज एक खास रिकॉर्ड्स को पेश करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
#1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
विश्व क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का खास रूतबा रहा है। उनके दौर में इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजों की पसीनें निकल जाया करते थे। जो बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे। इस बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में जबरदस्त बोलबाला रहा है, जहां एशिया कप में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। जयसूर्या ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जहां उन्होंने 24 पारी में 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए, जिसमें 6 शतकों के साथ 3 अर्धशतक शामिल रहे।
#2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इस लंकाई खिलाड़ी ने अपने विकेटकीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी के प्रदर्शन से क्रिकेट जगत के दिग्गजों के बीच जगह बनायी है। श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज ने एशिया कप में भी अपना दम दिखाया है, जहां वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। संगा ने 23 पारियों में करीब 49 की औसत से 1075 रन बनाए। जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शुमार रहे।
#3. सचिन तेंदुलकर (भारत)
क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम किसी रिकॉर्ड से ना जुड़ा हो ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। क्रिकेट जगत के बेताब बादशाह रहे सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में जबरदस्त तहलका मचाया है, जिससे एशिया कप भी अछूता नहीं रह सका। यहां पर सचिन ने कमाल का योगदान दिया है, जिसमें वो 21 पारियों में 51 की शानदार औसत से 971 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 2 शतक और 7 पचासे भी जड़े।
#4. शोएब मलिक (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे शोएब मलिक का नाम एक अच्छे ऑलराउंडर में गिना जाता है, लेकिन एक दौर ऐसा रहा, जहां उनकी बल्लेबाजी बहुत ही खतरनाक रही थी। पाकिस्तान के लिए उन्होंने बल्लेबाजी से कईं बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिसमें एशिया कप उनके करियर में सबसे खास रहा है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एशिया कप में केवल 15 पारियों में 65 से भी ज्यादा की औसत और 3 शतकों व 3 अर्धशतकों की मदद से 786 रन बनाए हैं। वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।
#5. रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक तूफानी बल्लेबाज हैं, जिसे हर कोई जानता है। इस बल्लेबाज का बल्ला फिलहाल तो खामोश है, लेकिन इन्होंने पिछले कुछ सालों से लगातार रनों का अंबार लगाया है। हिटमैन ने एशिया कप में भी खूब महफिल लूटी है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में 5वें नंबर को हासिल किया है। रोहित ने एशिया कप में 21 पारियों में 46.56 की बेहतरीन औसत के साथ 745 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक के साथ 6 अर्धशतक जड़े।