Afghanistan tour of India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर है। भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच अगले साल यानी 3 से 7 जनवरी के बीच होगा। जिसके साथ ही भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे खत्म करने के बाद घर पर लौटते ही टीम इंडिया को अफगानिस्तान का सामना करना है। अफगान टीम अगले महीनें 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरे करने वाली है।
अफगान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अगले हफ्ते होगा टीम इंडिया का चयन
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजरें फिर से अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर होगी। अफगान से होने वाले इस फटाफट फॉर्मेट की सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का सेलेक्शन होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा अगले ही हफ्ते हो सकती है। ऐसे में हर किसी की नजरें होंगी कि आखिर अब टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में कप्तानी कौन करेगा।
क्या कप्तान रोहित शर्मां की इस सीरीज में होगी वापसी?
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के चलते पहले से ही इस सीरीज से भी दूर हो चुके हैं। ऐसे में फैंस की नजरें टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की वापसी पर है। पिछले करीब 13 महीनों से टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में टीम इंडिया से दूर रोहित शर्मा की क्या वर्ल्ड कप को देखते हुए वापसी होगी? ये सबसे बड़ा सवाल है। 4 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है, तो ऐसे में इन तैयारियों के लिए ये अंतिम सीरीज हो सकती है। जिससे रोहित शर्मा की वापसी पर नजरें टिकी हैं।
चयनकर्ता रोहित शर्मा से बात करने के बाद लेंगे फैसला
रोहित शर्मा की वापसी को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हो सकी है। अभी तक ऐसी कोई खबरें नहीं मिल रही है, जिससे कहा जा सके कि कप्तान इस सीरीज में वापसी करेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ना नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि, “यह चयनकर्ताओं पर ही निर्भर करेगा कि अफगानिस्तान सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी किसे दी जाए। हमने रोहित के साथ लंबी बातचीत की है और वह टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी के लिए तैयार हैं। लेकिन फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में अजित आगरकर रोहित के साथ बातचीत करेंगे और फिर फैसला करेंगे कि वह इस सीरीज से टी20 में लौटते हैं या नहीं।“