Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीनें वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना हो रही है। इस कैरेबियाई दौरे को लेकर पिछले ही दिनों टीम का चयन किया गया। जहां सेलेक्टर्स ने एक से एक चौंकानें वाले सख्त फैसले लिए। टेस्ट और टी20 सीरीज को लेकर टीम में कईं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, तो वहीं चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई। इसी तरह से एक और बड़ा अहम कदम टेस्ट टीम के उपकप्तान पर लिया, जहां अजिंक्य रहाणे को फिर से उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है टीम इंडिया का टेस्ट उपकप्तान
भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को जनवरी 2022 से ही टीम से बाहर कर दिया था, उसके बाद हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फिर से वापसी मिली है। जिसके बाद वहां पर रहाणे ने जबरदस्त प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और उसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें अब एक बार फिर से टीम की उकप्तानी मिल गई है। अजिंक्य रहाणे को को ये जिम्मेदारी देने पर कईं दिग्गजों ने जमकर तारीफ की।
ये भी पढ़े- ICC WC 2023: वो 5 मुकाबले जिसमें भारत-पाकिस्तान के मैच से कम नहीं रहने वाला है रोमांच
सौरव गांगुली ने रहाणे को उपकप्तानी देने पर उठाए सवाल
लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने इस फैसले को सही करार नहीं दिया। दादा ने रहाणे को रोहित शर्मा का डिप्टी बनाने पर सवाल खड़े करते हुए ये तक कह डाला कि ये एक पीछे की तरफ लिया गया कदम है। उन्होंने रवीन्द्र जडेजा को ये जिम्मेदारी देने की पैरवी की।
पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए कहा कि, ‘‘हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है। हालांकि रहाणे को उप कप्तान बनाने के फैसले को पीछे की ओर लिया हुआ कदम खराब नहीं किया लेकिन उन्होंने इसे व्यावहारिक फैसला भी नहीं कहा जा सकता है।“
रवीन्द्र जडेजा को बनाया जा सकता था उपकप्तान
दादा ने आगे रवीन्द्र जडेजा को उपकप्तान बनाए जाने की बात करते हुए कहा कि “मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि यह पीछे की ओर उठाया गया कदम है, आप 18 महीने से बाहर हो, फिर आप एक टेस्ट खेलते हो और आपको उप कप्तान बना दिया जाता है। मुझे इसके पीछे की सोच प्रक्रिया समझ नहीं आयी। रविंद्र जडेजा भी टीम में है जो काफी लंबे समय टीम में है और टेस्ट मैचों में निश्चित ही खेलता है, वह एक उम्मीदवार है।“