RECORDS: भारत के दौरे पर आयी श्रीलंकाई टीम को भारत के हाथों 3 मैचों की टी20 सीरीज में मात मिली, जिसके बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज भी उनके हाथ से निकल गई है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को कोलकाता में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम एक बार फिर से फिसड्डी साबित हुई, जहां टीम इंडिया ने उन्हें 4 विकेट से शिकस्त दी है। श्रीलंकाई टीम को लगातार दूसरे वनडे मैच में मिली इस हार के साथ ही वनडे सीरीज भी उनके हाथ से निकल गई है।
कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 215 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी। इसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवायी में खेल रही भारतीय टीम ने संघर्षपूर्ण तरीके से सही लेकिन इस लक्ष्य को 43.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने अपने घर में जहां लगातार वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बरकरार रखा।
श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली टीम
वहीं श्रीलंका की इस हार से वनडे क्रिकेट इतिहास के एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रीलंका को अपने वनडे क्रिकेट इतिहास में 437वीं हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम से आगे निकल गई है। इस मैच से पहले सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच हारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज था।
भारत वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 436 मैच हार चुकी है। वो सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम थी, लेकिन अब उनका ये शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया है। श्रीलंकाई टीम ने 1975 में इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला वनडे मैच खेला। इसके बाद से वो अब तक 880 मैच खेल चुकी है, जिसमें 399 मैचों में जीत हासिल की है, तो 437 मैच गंवाएं हैं। वहीं 5 मैच टाई रहे और 39 मैचों में परिणाम नहीं निकल सका।
भारत के 436 मैच की हार को छोड़ा पीछे, लंका की 437वीं हार
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारत ने 1974 में वनडे क्रिकेट का आगाज किया और अब तक 1022 मैच खेल चुकी है। इसमें उन्होंने 534 मैचों में जीत हासिल की है और 436 मैच हारे हैं। 9 मैच टाई रहे और 43 मैच बेनतीजा रहे। वनडे क्रिकेट में 1 हजार से ज्यादा मैच खेलने वाली इकलौती टीम भारत ही है। सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने अब तक 419 मैच हारे हैं।