IND VS NZ 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपनी सरजमीं पर एक के बाद एक सीरीज खेल रही है। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, लेकिन इसी बीच एक और टीम भारत दौरे पर अपनी बारी का इंतजार कर रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार हैं। कीवी टीम यहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज 18 जनवरी, बुधवार से होने जा रहा है।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच अगले बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर खेलने के लिए कमर कस चुकी हैं। कीवी टीम अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर टॉम लाथम की कप्तानी में खेलेगी। जहां दोनों ही टीमें जीत का पूरा जोर लगाती दिख सकती है। जिसमें फैंस को रोमांच जबरदस्त डॉज मिलने वाला है।
भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच को लेकर सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप
तो चलिए इस पहले वनडे मैच को लेकर जानते हैं दोनों ही टीमों का स्क्वॉड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, टाइमिंग एंड वेन्यू सब-कुछ इस एक ही आर्टिकल में
वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ये मैच 18 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर में 1.30 बजे से शुरू होगा।
वहीं जब इस मैदान के पिच और 18 जनवरी को वहां के मौसम की बात करें तो पिच जहां बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। यहां काफी रन बनते देखे जाते हैं। यहां पर शाम को ओस का प्रभाव रहेगा, ऐसे में इतना तो तय है कि जो भी टीम टॉस जीतने पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। पिच में गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन अच्छी देखी जा सकती है। वहीं मौसम पर नजर डाले तो 31 डिग्री सेल्शियस अधिकतम तापमान रहेगा, वहीं न्यूनतम 16 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है। बारिश के कोई आसार नहीं है। फिर भी 10 प्रतिशत तक आशंका मानी जा सकती है।
हैदराबाद का अब तक का वनडे रिकॉर्ड्स
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां पर 2004 में पहला मैच खेला गया। इसके बाद से वनडे क्रिकेट के यहां पर अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 350/4 का स्कोर खड़ा किया है। और न्यूनतम स्कोर 174 रन इंग्लैंड का है, जिसने भारत के खिलाफ ये स्कोर बनाया था।
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सालों से टक्कर देखी जा सकती है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 113 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें लगभग बराबरी का मुकाबला देखा गया है। भारत ने इनमें से 55 मैच अपने नाम किए हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 7 मैचों में परिणाम नहीं निकल सका है, तो 1 मैच टाई के रूप में खत्म हुआ है।
लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग
भारत में होने वाली द्वीपक्षीय सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास मीडिया राइट्स हैं। ऐसे में यहां होने वाली तमाम दो देशों की सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाता है। जिसमें बात करें हिंदी कमेन्ट्री की तो ये स्टार स्पोर्ट्स हिंदी वन पर होता है। तो वहीं अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप स्टार स्पोर्ट्स-2 पर मैच का मजा ले सकते हैं। साथ ही दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का कवरेज किया जाएगा। वहीं डिजिटल मीडिया पर आप अपने मोबाइल पर डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मज़ा ले सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड- टॉम लाथम(कप्तान), हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, मैट हेनरी
पहले वनडे मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड- टॉम लाथम(कप्तान), डेवॉन कॉनवे, फिन एलन, हेनरी निकॉल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, डैरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने