IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, वेन्यू, टाइमिंग, हेड टू हेड और सबकुछ एक नजर में

Australia tour of India 2023

IND VS AUS: विश्व क्रिकेट गलियारों में सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जंग किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट जगत की इस दो सबसे जबरदस्त टेस्ट नेशंस के बीच की भिड़ंत में रोमांच भरपूर देखा जाता है, जहां फैंस का इस रोचक तड़के का भरपूर जायक़ा मिल जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को दोनों ही देशों के दो सबसे महानतम खिलाड़ी रहे एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पछाड़ने का कोई मौका नहीं गंवाती है।

इसी तरह से साल 2021 के बाद एक बार फिर से इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज का रोमांच फैंस के दिलों पर छाने वाला है। इस बार कंगारू टीम भारत के दौरे पर आ रही हैं, जहां दोनों ही टीमों के बीच अगले महीनें से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं, जिनके बीच अब बड़ा एनकाउंटर होने वाला है। इसका लुत्फ लेने के लिए फैंस दिल थाम कर 9 फरवरी को होने वाले आगाज का इंतजार कर रहे हैं।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज को लेकर सबकुछ एक नजर में

पिछले कुछ साल से वैसे तो टेस्ट क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी छाप धीरे-धीरे खत्म करता जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनके बीच टेस्ट क्रिकेट में रोचक टक्कर देखने को मिलती है, इनमें से ही एक में टीम इंडिया और कंगारू टीम का आमना-सामना देखा जाता है। इस टेस्ट सीरीज के लिए एक बहुत ही शानदार और मजेदार टक्कर देखने को मिलने वाली है, तो दिल थामकर बैठ जाइए और इस टेस्ट सीरीज के टेस्ट का इंतजार करिएं। इससे पहले हम आपको यहां इस आर्टिकल में बताते हैं इस हाई प्रोफाइल मुकाबले का फुल शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, वेन्यू, टाइमिंग, हेड टू हेड और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

IND VS AUS
IND VS AUS

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

भारत में पिछले कई सालों से सभी बाइलेट्रल सीरीज का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर के रूप में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास अधिकार है। स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर मैच का प्रसारण किया जाता है। इसी तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री में किया जाएगा। वहीं स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मजा लिया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी सब्क्रीप्शन कर लुत्फ उठा सकते हैं।

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बहुत ही पुराना टेस्ट इतिहास रहा है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच अब तक 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें भारत ने 30 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 43 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे और 1 टेस्ट मैच टाई पर खत्म हुआ।

फुल शेड्यूल (वेन्यू एंड टाइमिंग)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का हर किसी को काफी इंतजार है। इस टक्कर का आगाज अगले महीनें 9 फरवरी से होने वाला है। जिसका अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस पूरी टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग पर डालते हैं एक खास नजर…

मैचतारीखवेन्यू टाइमिंग
पहला टेस्ट9 से 13 फरवरीनागपुर9.30 AM
दूसरा टेस्ट17 से 21 फरवरीदिल्ली 9.30 AM
तीसरा टेस्ट1 से 5 मार्चधर्मशाला9.30 AM
चौथा टेस्ट9 से 13 मार्चअहमदाबाद9.30 AM

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में चले आ रहे पिछले 3 टाइटल के विजय सफर को जारी रखना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन हो गया है। पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन हुआ जिसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को वापसी का मौका मिला है।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव केएस भरत(विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियाई टीम का 18 सदस्यीय स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ साल 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। इसके बाद से उन्हें भारत में एक बार और अपने घर में 2 लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब वो 8 साल के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करने के इरादें से आ रही है। पैट कमिंस के नेतृत्व में पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन हुआ है।

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मौरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी

पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान) केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस(कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, माइकल स्वेपसन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Exit mobile version