IND VS AUS: टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में घर में मात देना किसी भी विरोधी टीम के लिए माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से कम नहीं हैं। यहां की स्पिन फ्रैंडली विकेट पर विरोधी बल्लेबाज जहां भारतीय टीम फिरकी में उलझकर रह जाते हैं, वहीं विरोधी टीम की गेंदबाजी भी भारत के स्पिन गेंद खेलने के महारथी बल्लेबाजों के जबरदस्त खेल के दम पर बेदम नजर आती है। ऐसे में भारत भूमि पर भारत को हराने के लिए किसी भी टीम को एक खास तैयारी के तहत उतरना होता है, तभी उनकी दाल गल सकती है, वरना उनका हारना तय नजर आता है।
पिछले काफी सालों में भारत के दौरे पर अगर कोई टीम टेस्ट क्रिकेट को लेकर आती है, तो क्रिकेट पंडित पहले से टीम इंडिया की सीरीज जीत की भविष्यवाणी कर दिया करते हैं। क्योंकि यहां की टर्नभरी पिच पर किसी भी टीम के लिए राह आसान नहीं होती, जहां चुनौती हजार होती हैं। भारत की स्पिन ट्रेक विकेट, होम एडवांटेड और टीम इंडिया की मजबूती सभी तरह की चीजों का ध्यान रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीनें आएगी भारत के दौरे पर
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीनें भारत के दौरे पर आ रही है। कंगारू टीम भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से होने वाली इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों लगातार 3 टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा है, अब इसी हार का हिसाब चुकता करने के इरादें से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे के लिए तैयार है।
4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम को साल 2014-15 के बाद अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। ऐसे में इसी सीरीज हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पूरी तैयारी के साथ टीम इंडिया का दौरा करने वाली है। इसलिए बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई का टेस्ट स्क्वॉड घोषित कर दिया है।
चोटिल मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को भी मिली स्क्वॉड में जगह
कंगारू टीम के इन 18 खिलाड़ियों में 8 बल्लेबाज, 6 तेज गेंदबाजों के साथ ही 4 स्पिनर्स को जगह दी गई है। इसमें चोटिल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी शामिल हैं। वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि मिचेल स्टार्क अपनी अंगुली की चोट के चलते नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को खुद के ही जाल में फंसानें की कर ली है तैयारी
जहां भारत में बीसीसीआई स्पिन ट्रेक विकेट बनाकर विरोधी टीम को फिरकी के जाल में फंसाने की कोशिश करती है,लेकिन इसी बात का ध्यान रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को उनके खुद के बुने जाल में फंसानें का बड़ा दांव खेल डाला है।आपने ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स गेंदबाजों की तरफ ध्यान दिया होगा।
आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल टॉपर टीम भारत के दौरे पर पहली बार 4 स्पिनर्स गेंदबाजों के साथ खेलने आ रही है। उन्होंने अपने स्क्वॉड में प्रमुख स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का साथ देने के लिए एश्टन एगर, माइकल स्वेपसन और टॉड मर्फी को चुना है, जो पहली बार कंगारू टीम का हिस्सा होने जा रहे हैं। 4 स्पिन गेंदबाजों को चुनकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वो भारत को अब उनके ही बुने जाल में फंसानें के लिए आ रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 4 स्पिन गेंदबाजों को स्क्वॉड में शामिल करने का फायदा होता है या नहीं।
भारत दौरे पर इस तरह से है ऑस्ट्रेलिया का 18 सदस्यीय स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मौरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, टॉड मर्फी
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से 13 तक होगा, जहां पहला टेस्ट मैच में नागपुर में खेला जाएगा। जिसके बाद 17 से 21 फरवरी दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में, तो वहीं 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के बीच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा। ये आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में होगा।