ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को 10 साल से आईसीसी टूर्नामेंट्स को जीतने का इंतजार है। टीम इंडिया को साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली थी, इसके बाद से अब तक भारतीय टीम आईसीसी के टूर्नामेंट को जीतने से वंचित रहा है। इसके बाद टीम इंडिया ने 4 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, तो वहीं 2 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं, साथ ही 1 बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली, लेकिन इन 9 आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया खाली हाथ ही रही है।
टीम इंडिया के साथ ही बीसीसीआई ने भी की टीम को वर्ल्ड कप जीताने की तैयारी शुरू
अब अपनी खुद की मेजबानी में होना वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया जोर शोर से तैयारी में जुटी है, जहां वो किसी भी तरह से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सूखे को खत्म करनी की ओर देख रही है। एक तरफ टीम मैदान में पूरे दम के साथ मेहनत कर रही है, तो दूसरी ओर बीसीसीआई भी भारतीय टीम को जीताने के लिए योजना बनाने में जुट गई है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मीटिंग
बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के आखिरी पलों में इसकी शुरुआत भी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही हैं, कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 2 घंटें अहम बैठक की और टीम की रणनीति के कईं मुद्दों को लेकर बातचीत की। क्रिकबज के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका के फ्लोरिडा में ही जय शाह ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की।
एशिया कप और वर्ल्ड कप की रणनीति को लेकर हुई बातचीत- रिपोर्ट
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के वेस्टइंडीज-अमेरिका दौरे के आखिरी टी20 मैच के दौरान वहां के दौरे पर गए थे। जहां फ्लोरिडा में खेले गए अंतिम मैच के दौरान उन्हें मैच देखते हुए भी देखा गया था। इस मैच के बाद दोनों के बीच होटल में लंबी बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो द्रविड़ और शाह के बीच करीब 2 घंटें तक मीटिंग हुई। जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों के बीच एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने की रणनीति को लेकर बातचीत हुई। इस बैठक को लेकर ये भी खबरें मिल रही है कि कोचिंग स्टाफ में बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसमें मेंटर को जोड़ने पर भी बात होने का दावा दिया जा रहा है।