ACHIEVEMENT: वनडे क्रिकेट इतिहास की एक और डबल सेंचुरी देखने को मिली है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में डबल ब्लास्ट किया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले ही मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इस स्टार बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए केवल 149 गेदों में 208 रनों की जबरदस्त पारी खेली। और वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
शुभमन गिल की वनडे में डबल सेंचुरी, बने 8वें बल्लेबाज
शुभमन गिल ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में समा बांध दिया और वनडे करियर के केवल 19वें मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाते हुए 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन की पारी खेलने के साथ ही वनडे क्रिकेट का 10वां दोहरा शतक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के वनडे में नाबाद 200 रन के स्कोर को भी पार करने में सफलता हासिल की।
149 गेंदों में खेली 208 रन की धमाकेदार पारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले ही मैच में पंजाब के 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। स्टाइलिश बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करने आए और केवल 4 गेंद बाकी रहते आउट हुए। उन्होंने एक खास अंदाज में दोहरे शतक को पूरा किया, जहां उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन की लगातार 3 गेंद में 3 छक्के लगाते हुए बहुत ही स्टाइल के साथ डबल सेंचुरी के क्लब में शामिल हुए।
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट इतिहास में वो दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बने। अब से ठीक डेढ़ महीनें पहले ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था। जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, और रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।