IPL 2023: क्या एक बार फिर से चल पाएगा मुंबई पलटन का मैजिक? जानें टीम का पूरा विश्लेषण, टीम की मजबूती और कमजोरी, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, स्क्वॉड, शेड्यूल और सब-कुछ जो जानना चाहते हैं आप

Mumbai-Indians

IPL 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी बड़े टूर्नामेंट को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज नजर आता है, लेकिन बात जब इंडियन प्रीमियर लीग की हो तो ये क्रेज सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन लीग आईपीएल का टशन की कुछ ऐसा होता है, कि इसमें हर कोई उतर जाना चाहता है। इस लीग के 15 सीजन पूरे होने के बाद अब 16वें सीजन की सुगबुगाहट तब तेज हो गई, जब शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस बार से संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद से अब फैंस और भी ज्यादा उतावले हो गए हैं।

आईपीएल के 16वें सत्र की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का बिगुल अहमदाबाद से बजेगा, जहां पहला मैच चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। इसके बाद से ये कारवां चलता जाएगा और इसका समापन 28 मई को होगा। इस बार के सीजन में भी सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं, जिनकी नजरें अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच में कप उठाने पर रहेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पूरा विश्लेषण

आईपीएल के इस मंच पर सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम है। इस लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी हर सीजन में प्रबल दावेदार के रूप में मानी जाती है। इस टीम का पिछले सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा था, लेकिन इस बार कुछ कमियों को पूरा करने के बाद वो मैदान में जान फूंकने को तैयार हैं। चलिए आज स्पोर्ट्स डंका पर आईपीएल के फैक्ट्स की कड़ी में बात करते हैं लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम के बारे में जहां देखते हैं, इस टीम की कमजोरी, मजबूती, खिताब जीतने के आसार, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड के साथ ही पूरा विश्लेषण

Source: Quint

मुंबई पलटन के लिए सबसे बड़ी स्ट्रैंथ ये हैं खास खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस टीम की जब भी बात करते हैं इसमें एक से एक पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिलते हैं। पिछले सीजन कुछ खिलाड़ियों के जानें से टीम पर थोड़ा सा फर्क पड़ा है, लेकिन फिर भी टीम की एक स्ट्रैंथ ऐसी है, जिससे पूरा खेमा आत्मविश्वास से लबरेज नजर आता है। ये मजबूत कड़ी हैं, सूर्यकुमार यादव… ये मौजूदा वक्त में टी20 के ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक अलग ही रूप में दिखायी दे रहे हैं। सूर्या के लिए पिछले करीब 18 महीनें काफी शानदार गुजरे हैं जिन्होंने हर एक टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई हैं। सूर्या की फॉर्म और उनके वन मैन आर्मी की तरह खेलना ही मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी स्ट्रैंथ मानी जा सकती है।  

5 बार की चैंपियन को ये कमी कर सकती है नाक में दम

आईपीएल में 5 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम वैसे तो काफी संतुलित दिख रही हैं, लेकिन एक ऐसी कमी है, जो इनके पूरे टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बन सकती है। ये कमी एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की है। इनके पाले में ऐसा कोई स्पिन गेंदबाज नहीं नजर आ रहा, जिसे कहा जा सकता है कि वो टीम के लिए जब भी गेंदबाजी करेगा विकेट निकालेगा। एक भी नामी फिरकी गेंदबाज के ना होने से इन्हें संकट का सामना करना पड़ सकता है।

कौन हो सकते हैं इस टीम के 3 एक्स फैक्टर प्लेयर

इस मेगा टी20 लीग में खेल रही सभी टीमों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक्स-फैक्टर कहा जा सकता है, जब मुंबई की बात करें तो इनके पास एक्स-फैक्टर के रूप में सूर्यकुमार यादव सबसे बड़ा नाम हैं, इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह टीम की नैया किसी भी वक्त पार लगाने की क्षमता रखते हैं, ये तीन वो खिलाड़ी हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में इस टीम के लिए बड़े मैच विनर हो सकते हैं, जिससे इन्हें एक्स-फैक्टर मानना बिल्कुल भी गलत नहीं है।

शेड्यूल

आईपीएल का इस सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। जिसके बाद सभी टीमों का शेड्यूल उनके फैंस ने उतार लिया होगा या जानना चाहते हैं। इसी तरह मुंबई इंडियंस का शेड्यूल जारी हो गया है, जिनका पहला मैच 2 अप्रेल को आरसीबी से बैंगलुरू में होगा। वहीं लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 मई को होगा। देखे पूरा शेड्यूल….

मुंबई इंडियंस की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स, , अर्जुन तेंदुलकर,  रमनदीप सिंह, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन , जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरन ग्रीन, जाय रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story