IPL 2023: GT वर्सेज DC मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स, हेड टू हेड और सबकुछ

IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोचक सफर जारी है, अब हर मैच के बाद रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टीमों के बीच प्ले ऑफ की जंग कुछ ऐसी चल रही है, जहां कोई टीम हार मानने को तैयार नहीं है, इसी बीच एक और बड़ा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होनी है, इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है, ऐसे में यहां मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल का 44वां मैच इस सीजन की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस और टेबल बॉटम दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जब आमने-सामने होंगी, तो यहां ये माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस जीत की पताका फहरा सकती है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को कमतर नहीं माना जा सकता है, ऐसे में मैच में रोमांच दिखने वाला है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद (गुजरात)

टाइमिंग- 1 मई 2023, सोमवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट-  अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच पूरी तरह से सपाट है, जहां गेंद बल्ले पर बहुत ही आसानी के साथ आती है, ऐसे में यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है।

वेदर रिपोर्ट – इन दिनों भारत के कईं हिस्सों में गर्मी के मौसम में भी मानसून जैसा अहसास हो रहा है। इनमें से जब अहमदाबाद के मंगलवार के मौसम को देखे तो यहां भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, जहां अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच2
गुजरात टाइटंस जीता2
दिल्ली कैपिटल्स जीता0
टाई या बेनजीता0

नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच22
पहली पारी में जीत9
दूसरी पारी में जीत13
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर207/7 (KKR VS GT, 2023)
न्यूनतम स्कोर102 (RR  VS SRH, 2014)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्दीमान साहा, हार्दिक पंड्या(कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, एनरिच नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवटिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, ओडेन स्मिथ, शिवम मवी, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, केएस भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story