IPL 2023:आईपीएल के इतिहास की 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, जब 2 बल्लेबाजों ने ही निकाला विपक्षी टीम का दम

AB de Villiers-Virat Kohli

IPL 2023:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का इंतजार बहुत ही तेज होता जा रहा है। इस साल होने वाले इवेंट का काउंट डाउन शुरु हो चुका है, क्योंकि अब तो एक महीनें से भी कम वक्त शेष रह गया है। आईपीएल के इस साल की शुरुआत इस महीनें की आखिरी तारीख यानी 31 मार्च से होने जा रही है। जहां ये सीजन करीब 2 महीनें तक चलेगा और इसका फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 16 में 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिनके बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं, जिसके बाद ही मेगा टी20 लीग की चमचमाती ट्रॉफी किस टीम के हाथ में जाएगी वो फैसला होगा।

आईपीएल की 3 सबसे बड़ी साझेदारी

आईपीएल का रोमांच फैंस के दिलों-दिमाग में छाया रहता है। जहां बैट्समैन के चौके-छक्के, गेंदबाजों के द्वारा बिखेरती डंडिया, जबरदस्त कैच जैसे कई तस्वीरें दिमार में दौड़ती रहती हैं। आप और हमनें आईपीएल में कईं खतरनाक बैटिंग देखी है। ऐसे मैच भी देखे हैं, जहां 2 बल्लेबाजों ने ही विरोधी टीम का काम तमाम कर दिया हो। यानी बड़ी-बड़ी साझेदारियां खूब देखने को मिली है। जिसमें से आपको हम बताते हैं आईपीएल के इतिहास की 3 सबसे बड़ी साझेदारी जो आज भी होंगी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा…

#3. क्विंटन डी कॉक – केएल राहुल (एलएसजी) 210* रन

आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2022 में नई टीम के रूप में शामिल हुई लखनऊ सुपरजॉयंट्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश किया था, जिसमें उनकी सलामी जोड़ी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की खास भूमिका रही। इन ओपनिंग जोड़ी ने इस टीम की जर्सी में पहले ही सीजन में कमाल किया, जिन्होंने आईपीएल की तीसरी सबसे बेस्ट साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। 18 मई 2022 को केकेआर के खिलाफ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी कर आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।

(Source_Google)

#2. विराट कोहली – एबी डीविलियर्स (आरसीबी) 215* रन

आईपीएल के इतिहास में एक ऐसी जोड़ी रही है, जिसका नाम सुनते ही विरोधी टीम के पसीनें छूट जाया करते थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों के एक साथ क्रीज पर होने पर विपक्षी टीम की हर चाल बेकार हो जाया करती थी, ये जोड़ी थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विराट कोहली और एबी डीविलियर्स…ये दोनों वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने आरसीबी की टीम को ना जानें कितनी ही जीत दिलायी है। जब दोनों एक साथ खेलते जो गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ा देते। ऐसा उन्होंने कईं बार किया है, जिसमें से एक बार साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक मैच में एबी और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी की थी। जो इस समय आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज है।

(Source_ My Khel.com)

#1. विराट कोहली – एबी डीविलियर्स (आरसीबी)- 229 रन

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स सालों तक आरसीबी की जर्सी में एक साथ खेलते रहे। इन दौरान उन्होंने इस टीम के लिए कईं यादगार पारियां खेली हैं। जिसमें से साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेली गई बल्लेबाजी को कोई नहीं भूल सकता है। बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जोड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों पर गजब का कहर ढाया था और इस दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। इस मैच में की गई ये साझेदारी आईपीएल के अब तक के 15 साल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में स्थापित है।

Source_The Indian Express)
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story