WTC FINAL 2023: क्रिकेट जगत के सबसे पुराने और ऐतिहासिक फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा मुकाबला अब कुछ ही दूरी पर खड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की खिताबी जंग के लिए अब आईसीसी ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। अगले महीनें 7 जून से 11 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। इंग्लैंड के द ओवल में खेले जाने वाले इस महाकुंभ के लिए दोनों ही टीमों का स्क्वॉड तैयार है, जिसके बाद अब आईसीसी ने इसके ऑफिशियल्स घोषित कर दिए हैं।
WTC FINAL 2023 के मैच ऑफिशियल्स के नामों पर आईसीसी की मुहर
इंग्लैंड के लंदन शहर के द ओवल ग्राउंड में टेस्ट क्रिकेट के इस ग्रैंड फिनाले के लिए आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स के नामों पर मुहर लगा दी है, जिसमें सोमवार को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट कॉंसिल ने दोनों ही फील्ड अंपायर्स के साथ ही टीवी अंपायर और फॉर्थ अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है, तो वहीं मैच पर नजर रखने के लिए मैच रेफरी को भी चुन लिया गया है।
गफ्फानी और इलिंगवर्थ होंगे फील्ड अंपायर, कैटलब्रॉ बने टीवी अंपायर
टेस्ट क्रिकेट की इस सबसे बड़ी जंग में मैदानी अंपायर्स के रूप में न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फानी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को चुना गया है। तो वहीं टीवी अंपायर या थर्ड अंपायर का जिम्मा इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलब्रॉ को सौंपा गया है। जो लगातार आईसीसी के बड़े इवेंट में अंपायर्स की लिस्ट में शामिल होते रहे हैं।
ये तीनों ही अंपायर आईसीसी के अंपायर पैनल में दिग्गज अंपयार्स में शुमार हैं, जो लगातार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में नजर आते रहते हैं। जहां फील्ड अंपायर क्रिस गफ्फानी और रिचर्ड इलिंगवर्थ के अनुभव की बात करें तो गफ्फानी ने अब तक 49 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग के काम को अंजाम दिया है, तो वहीं इलिंगवर्थ 64 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
श्रीलंका के दिग्गज अंपायर कुमार धर्मसेना को फॉर्थ अंपायर के रूप में चुना गया है। मैच रेफरी का काम वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन संभालेंगे। इस तरह से इस फाइनल मैच के ऑफिशियल्स को तैयार कर लिया गया है। रिचर्ड केटलब्रॉ भी आईसीसी के बड़े अंपायर्स में से एक हैं, जो 2010 से अब तक यानी 2023 तक 78 मैचों में मैदानी अंपायर रह चुके हैं, तो वहीं कुमार धर्मसेना ऑन फील्ड अंपायर्स के रूप में 79 टेस्ट मैचों को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में अंपायर्स पैनल में जबरदस्त अनुभव नजर आ रहा है।