WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस फाइनल मैच के तीन दिन तो बहुत ही अच्छे से खेल खेला गया, लेकिन चौथा दिन एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है, जहां टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के विवादास्पद कैच ने बहुत ही बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। जो अब लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।
शुभमन गिल के कैच को लेकर खड़ा हुआ विवाद
भारत ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 443 रनों के लक्ष्य के सामने खेलने उतरी, जहां भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत दी और बहुत ही अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन तभी 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्कॉट बोलैंड की गेंद गिल समझ ही नहीं सके और उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई जहां कैमरन ग्रीन ने एक लो कैच पकड़ा। ये गेंद ग्रीन के हाथ से ग्राउंड को छूती हुई दिखी। जिसके बाद मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया।
कैच लेने वाले कैमरन ग्रीन ने दी कैच को लेकर सफाई
थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने काफी बार रिप्ले चैक करने के बाद शुभमन गिल को आउट करार दिया, बल्कि जूम करने पर दिखा कि गेंद मैदान को छू गई है। आउट देने के बाद शुभमन गिल नाराज हुए तो साथ ही रोहित शर्मा भी खफा हुए। इसी बीच अब इस कैच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा होता जा रहा है। जिसे लेकर एस के एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच कैच लेने वाले कैमरन ग्रीन का बयान भी अब सामने आ गया है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कैमरन ग्रीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जहां उन्हें कईं सवाल किए गए। इन सवालों के बीच इस विवादास्पद कैच को लेकर भी एक सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, “उस समय मुझे निश्चित रूप से लगा था कि मैंने कैच को पकड़ लिया है। मुझे उस पल लगा और मैंने सोचा कि ये क्लीन कैच था और इसे मैंने हवा में फेंक दिया। स्पष्ट रूप से किसी संदेह जैसा कोई संकेत नहीं दिखा। और फिर इसे तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया और वो इससे सहमत थे।“
विराट-रहाणे जमे क्रीज पर, भारत लक्ष्य से 280 रन दूर
आपको बता दें कि इस ग्रैंड फिनाले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 के स्कोर पर घोषित करने के बाद भारत को 443 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 163 रन का स्कोर बना लिया है और अब लक्ष्य से 280 रन दूर हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मजबूती के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।