WTC FINAL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के अंतिम लीग मैच में प्लेऑफ की चार टीमों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। रविवार को खेले गए आखिरी मैच में आरसीबी को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई तो वहीं मुंबई इंडियंस को फायदा मिल गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली की फैंस का सपना एक बार फिर से टूट गया, क्योंकि उनकी टीम फिर से प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई।
विराट कोहली की चोट से फैंस हैं निराश
आरसीबी की हार के निराश फैंस उस वक्त ज्यादा टेंशन में आ गए जब इस मैच के दौरान विराट कोहली को चोट लग गई। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर का विराट कोहली ने बाउन्ड्री लाइन पर कैच पकड़ा लेकिन इसी कैच को लेने के चक्कर में कोहली को घुटने में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। कोहली के बाहर जाने से आरसीबी के फैंस तो निराश हुए ही साथ ही टीम इंडिया के फैंस भी चिंता में आ गए हैं।
ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: टीम इंडिया फाइनल मैच के लिए 3 अलग-अलग टूकड़ो में जाएगी इंग्लैंड, जानिए क्या है वजह
घुटने में लगी चोट को लेकर आयी बड़ी अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीनें 7 जून से 11 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में होने वाले इस मैच को लेकर टीम इंडिया में विराट कोहली की खास अहमियत है, ऐसे में इस खिताबी जंग से ठीक पहले उन्हें चोट लगना फैंस को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है।
संजय बांगड़ ने बताया, चोट नहीं है गंभीर, जल्द हों जाएंगे फिट
इसी बीच विराट कोहली की इस घुटने की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आयी है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने ताजा जानकारी की है। संजय बांगड़ के अनुसार विराट की चोट इतनी ज्यादा गंभीर नहीं है, जिससे वो जल्द ही फिट हो जाएंगे। इस खबर को सुनकर फैंस भी खुश हो जाएंगे। संजय बांगड़ ने इनकी चोट पर एक बयान में कहा कि, “हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है।“
उन्होंने अपने इस बयान में आगे कहा कि, “उन्होंने(विराट कोहली) चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए, वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि फील्डिंग करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं, उन्होंने काफी दौड़ लगाई, कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए।“