WPL 2023: विश्व क्रिकेट की नजरें इन दिनों भारत में खेली जा रही वूमेंस प्रीमियर लीग की तरफ है। जहां पर शनिवार 4 मार्च से इस रोमांचक सफर की शुरुआत हुई है। महिला प्रीमियर लीग में 5 टीमें खेल रही हैं, जहां सोमवार को इस पहले सीजन का चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को हराकर 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं आरसीबी को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन जारी, आरसीबी को 9 विकेट से हराया
मुंबई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन के स्कोर पर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई। जिसके जवाब में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम ने 14.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
आरसीबी की टीम पहले खेलते हुए बना सकी 155 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो सबसे धाकड़ खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच में आमने-सामने थी जहां पर स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। इसके बाद कप्तान स्मृति और सोफी डिवाइन ने फिर से तेज शुरूआत दी, जिन्होने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 39 रन जोड़े। इस स्कोर पर सोफी 16 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दिशा कसाट भी चलती। 43 रन के स्कोर पर कप्तान 23 रन की पारी खेल आउट हो गई। चौथा विकेट भी इसी स्कोर पर गिरा। एलिसा पैरी भी टीम के 71 रन के योग तक चलती बनी।
इसके बाद ऋचा घोष ने 28 रन, कनिका आहुजा ने 22 रन श्रेयंका पाटिल ने 23 और मेगन शुट ने 20 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में 155 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। हैली मैथ्यूज ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट हासिल किए।
मुंबई इंडियंस के लिए हैली मैथ्यूज का तूफान
मुंबई इंडियंस की टीम 156 रन के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी करने उतरी। यास्तिका भाटिया और हैली मैथ्यूज ओपनिंग करने उतरी। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए केवल 5 ओवर में 45 रन जोड़ डाले। इसके बाद यास्तिका भाटिया 19 गेंद में 23 रन की पारी खेल चलती बनी, लेकिन हैली ने दूसरी तरफ आक्रमक रूख अपनाया। इसके बाद बैटिंग करने आयी नेट सीवर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने तेज अंदाज में खेलते हुए देखते ही देखते टीम के स्कोर को 14वें ओवर में ही 150 के पार पहुंचाकर आरसीबी को कोई मौका ही नहीं दिया। आखिर में 15वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को केवल 1 विकेट सके नुकसान पर ही हासिल कर लिया। हैली मैथ्यूज ने नाबाद 38 गेंद में 77 रन और नेट सीवर ने 29 गेंद में 55 रन बनाकर 9 विकेट की बड़ी जीत दिला दी।