WPL 2023 PRIZE MONEY: क्रिकेट जगत के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई के बैनर तले महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन रविवार को खत्म हुआ। रविवार को वूमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया। इस खिताबी जंग में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर बाजी मार ली। इस पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त लय में दिख रही दोनों टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद थी और मुकाबला भी वैसा ही हुआ जहां आखिरी 3 गेंद बाकी रहते विजेता का फैसला हुआ।
दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता WPL 2023 का खिताब
मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। कैपिटल्स की तरफ से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सका, जहां कप्तान मैग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए तो आखिर में शिखा पांडे के बल्ले से 27 रन की पारी निकली। हैली मैथ्यूज और ईसी वॉंग ने 3-3 सफलताएं हासिल की।
इस छोटे से स्कोर के जवाब में मुंबई इंडियंस को भी जीतने में काफी पसीना आया और उन्होंने इस स्कोर को 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर पार कर लिया। मुंबई के लिए नेट सीवर ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 60 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों का योगदान दिया।
प्राइज मनी- विजेता को 6 करोड़ रुपये औरउपविजेता को 3 करोड़ रुपये
खेल जगत में सबसे अमीर संस्था में से एक बीसीसीआई के झंडे तले खेले गए इस टूर्नामेंट में भी पैसों की जबरदस्त बारिश हुई। आईपीएल जैसे केशरिच लीग में विनर से लेकर रनरअप तक और इसके अलावा टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर्स को जबरदस्त धनराशि दी जाती है|
इसी तरह से महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के बाद यहां भी खूब पैसा बरसा, जहां विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये और चमचमाती गोल्डन ट्रॉफी दी गई तो वहीं उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा तीसरे स्थान की टीम यूपी वॉरियर्स 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई।
वहीं खिलाड़ियों को भी काफी पैसा दिया गया, जिसमें ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप और इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर को 5-5 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। ऑरेंज कैप जहा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लेनिंग के सिर सजी, तो वहीं पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस की हैली मैथ्जूज ने हक जमाया। इसके साथ ही इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यास्तिका भाटिया रही।