UP VE DC
UP VE DC (Source_Twitter)

WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है। पिछले हफ्ते इस महिला टी20 लीग की के पहले एडिशन की शुरुआत हुई जिसके बाद ये कारवां अब आगे की ओर अग्रसर है। इसी मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने के मिली। जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम आखिर में भारी पड़ी और शानदार अंदाज में मैच को 42 रन से अपने नाम करते हुए इस सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से दी मात

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस सीजन में जीत के साथ आगाज करने वाली दोनों ही टीमें दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की आमने सामने थी जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करने हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम तहलिया मैक्ग्राथ की तूफानी पारी के बाद भी 5 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और मैच को 42 रन से हार गई।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए खड़ा किया 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का 5वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले ही मैच में खतरनाक बल्लेबाजी करने वाली मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करने उतरी जिन्होंने केवल 6.2 ओवर में ही 67 रन जोड़ डाले। शेफाली इस स्कोर पर 14 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद मरिजाना काप बैटिंग करने आयी। इस लैनिंग के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया।

मैग लैनिंग जबरदस्त फॉर्म में दिखी, मारिजाना कैप 16 रन बनाकर आउट हुई लेकिन लैनिंग ने 42 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेली। जो टीम के 112 के योग पर आउट हुई। इसके बाद एलिसा कैप्सी ने 10 गेंद में 21 रन की तेज पारी खेली जेमिमा रोड्रिग्स के 22 गेंद में 34 रन नाबाद और जैस जानसेन के 20 गेंद में 42 रन की पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया।

तहलिया मैक्ग्राथ की शानदार पारी के बाद भी यूपी की टीम बना सकी 169 रन

इसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम 212 रन के टारगेट को हासिल करने उतरी। एलिसा हीली और श्वेता सेहरावत ने पारी की शुरुआत की। एलिसा हीली ने आते ही शानदार शॉट्स खेले और 17 गेंद में 24 रन बनाए लेकिन उनके आउट होते ही यूपी वॉरियर्स को एक के बाद एक झटके लगे और 31 रन के स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। किरण नवगिरे और श्वेता सेहरावत भी कुछ खास नहीं कर सकी। श्वेता 1 और किरण नवरिगे 2 रन बनाकर चलती बनी।

Tahlia McGrath
Tahlia McGrath(Source_Twitter)

इसके बाद तहलिया मैक्ग्राथ और दीप्ति शर्मा ने चौथो विकेट के लिए 40 रन जोड़े लेकिन 71 के योग पर दीप्ति 12 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद तहलिया मैक्ग्राथ ने देविका वैद्य के साथ 49 रन जोड़े लेकिन रनरेट काफी गिरती रही। देविका 21 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुई लेकिन तहलिका ने तहलका मचा दिया। एक सिरे पर रहते हुए उन्होंने 50 गेंद पर 90 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन फिर भी यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और मैच को 42 रन से गंवा दिया। दिल्ली के लिए जेस जानसेन ने 3 विकेट झटके।