WPL 2023: भारत की सरजमीं पर इन दिनों वूमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच शुरू हो चुका है, जिसके बाद अब ये रोमांच फैंस के दिलों पर छाने लगा है। टाटा वूमेंस प्रीमियर लीग का आगाज शनिवार से हुआ, जिसके दूसरे दिन रविवार को डबल हेडर मुकाबलों में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चारों खानें चित्त कर दिया, जहां एक शानदार 60 रनों की जीत के साथ विजयी आगाज किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रन से हराया
वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन का दूसरा और आज के दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में आरसीबी की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 60 रन से मैच गंवा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए बनाए थे 223 रन
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ, क्योंकि कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने आरसीबी की बॉलिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी। दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने मनमाने तरीकें से गेंदबाजों को खिलौना बना दिया और पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 162 रनों की साझेदारी की। मैग लेनिंग 43 गेंद में 72 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद शेफाली भी 45 गेंद में तूफानी 84 रन की पारी खेल आउट हुई। लेकिन इसके बाद भी मारिजाना काप 17 गेंद 39 और जेमिमा रोड्रिग्ज 15 गेंद 22 रन की पारी की बदौलत 2 विकेट पर 223 का स्कोर खड़ा कर डाला।
आरसीबी की टीम बना सकी केवल 163 रन
इसके बाद आरसीबी की टीम 224 रनों के बड़े टारगेट के सामने बैटिंग करने उतरी। कप्तान स्मृति मंधाना के साथ सोफी डिवाइन उतरी। दोनों ने तेज तर्रार 4.2 ओवर में 41 रन जोड़े। सोफी 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हुई। जिसके बाद टीम के 56 के स्कोर पर मंधाना भी 23 गेंद में 35 रन बनाकर चलती बनी। ऐलिसा पैरी ने 19 गेंद में 31 रन और हैथर नाइट ने 21 गेंद में 34 रन जरूर बनाए लेकिन इसके अलावा कोई खास योगदान नहीं दे सका। आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए और मैच 60 रन से हार गए। दिल्ली के लिए तारा नौरिस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 29 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।