WPL 2023 Match No4
WPL 2023 Match No4

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शनिवार से महिला टी20 क्रिकेट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई के बैनर तले होने लाले वूमेंस प्रीमियर लीग का आगाज 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस टी20 टूर्नामेंट के पहले एडिशन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसका खिताबी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। महिला प्रीमियर लीग को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, जहां इस लीग में खेलने वाली खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस को इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, जो इंतजार अब कुछ ही घंटों का रह गया है।

5 खिलाड़ी जिन पर होंगी सबसे ज्यादा नजरें

पिछले ही महीनें इस टी20 लीग का पहला ऑक्शन संपन्न हुआ। जहां 5 फ्रैंचाइजी ने मिलकर कुल 87 खिलाड़ियों पर दांव लगाया। इसमें देश-विदेश की तमाम स्टार खिलाड़ियों के अलावा कईं युवा खिलाड़ी भी अपने हुनर का प्रदर्शन करती हुई नजर आएंगी। भारत में पहली बार हो रहे इस टी20 लीग का अनुभव जीने के लिए सभी खिलाड़ियों को बस उस पल का इंतजार है। फैंस की भी कुछ खास खिलाड़ियों पर बहुत ही ज्यादा नजरें रहने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जो इस पहले एडिशन में रहेंगी सबके ध्यान में….

हरमनप्रीत कौर (मुंबई इंडियंस)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 लीग में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगी। इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने 1.8 करोड़ की रकम में खरीदने के बाद इन्हें कप्तानी सौंपी गई है। पंजाब की इस स्टार बल्लेबाज का महिला क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम है। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर फैंस की नजरें बनी रहती हैं। वो अब तक इंटरनेशनल टी20 में 3058 रन अपने नाम कर चुकी हैं।

Harmanpreet
Source_Twitter

स्मृति मंधाना (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

महिला क्रिकेट गलियारों में एक नाम जो हर किसी की जुबां पर चढ़ा है, वो है भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना… मुंबई की इस खिलाड़ी को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.4 करोड़ रुपये की भारी प्राइज में खरीदा। वो इस वूमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उन्हें आरसीबी ने अपनी कप्तान भी नियुक्त कर दिया है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिनके नाम 2802 रन हैं। उनकी लोकप्रियता ही कुछ ऐसी है कि उन पर खास नजरें होंगी।

Smriti Mandana
Source_Twitter

एलिसा पैरी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐलिसा पैरी आज महिला क्रिकेट में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस खिलाड़ी का कद दिन ब दिन ऊंचा होता जा रहा है। क्योंकि इस कंगारू खिलाड़ी में सबसे खास बात गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त कमिटमेंट है। वूमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम का हिस्सा बनी। एलिसा पैरी मौजूदा समय में महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1528 रन के साथ ही 122 विकेट भी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस कंगारू खिलाड़ी पर फैंस की खास नजरें होंगी।

Ellyse Perry
Source_Twitter

एश्ले गार्डनर (गुजरात जॉयंट्स)

महिला क्रिकेट में इस समय कोई नाम सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहा है, तो वो है ऑस्ट्रेलिया की युवा स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर। इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम समय में खासा प्रभावित किया है। एश्ले गार्डनर ने हाल ही में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। उन्हें महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जॉयंट्स ने 3.2 करोड़ की भारी प्राइज देकर अपने पाले में किया है। ऑलराउंडर का माद्दा रखने वाली एश्ले गार्डनर ने अब तक टी20 करियर में 1147 रन बनाने के अलावा 52 विकेट भी हासिल किए हैं। इस खिलाड़ी को फैंस देखना चाहेंगे।

Ashleigh Gardner
Source_Circle Of Cricket

एलिसा हीली (यूपी वॉरियर्स)

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली महिला क्रिकेट की सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली एक जबरदस्त अनुभव रखती हैं। जो साल 2010 से इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रही है। एलिसा हीली को महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में यूपी वॉरियर्स की टीम ने साइन किया है, साथ ही उन्हें कप्तानी भी सौंप दी गई है। हीली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2489 रन बनाए हैं। उन पर इस टीम के ही नहीं बल्कि सभी टीमों की फैंस की इस पूरे टूर्नामेंट में खास नजरें होंगी।