WPL AUCTION 2023: क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के क्रेज के बीच अब महिला क्रिकेट में भी इसी तरह का रोमांच छाने वाला है। बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाले पुरुषों के टी20 लीग के बाद अब महिला टी20 लीग के पहले सीजन से ठीक पहले खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। ऑक्शन के मैदान में 5 फ्रैंचाइजी उतरे और उन्होंने अपनी टीम को मजबूत और संतुलित बनाने का पूरा जोर लगाते हुए एक बेस्ट टीम चुनने की कोशिश की। महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में भी आईपीएल के ऑक्शन जैसा ही रोमांच नजर आया।
मुंबई में शनिवार को दोपहर में शुरू हुई इस नीलामी में इस टूर्नामेंट में शामिल की गई 5 फ्रैंचाइजी टेबल पर उतरी। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जॉयंट्स के ऑनर्स ने पूरी प्लानिंग के तहत खिलाड़ियों का चयन किया। जिन्होंने कुल 409 खिलाड़ियों में से 87 खिलाड़ी चुने और अपने-अपने पाले को मजबूत किया। कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रहे तो वहीं कुछ युवा चेहरों ने चौंकाया।
WPL AUCTION 2023- स्मृति मंधाना बनी सबसे महंगी खिलाड़ी
खिलाड़ियों पर लगी इस बोली में सबसे बड़ा पैकेज भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना को मिला, जिन्हें 3.4 करोड़ की भारी रकम देकर आरसीबी ने अपने पाले में किया। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी आशा के अनुरूप रकम नहीं मिल सकी, वो 1.8 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस के हाथ लगी। इंग्लैंड की नेट सीवर को यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा वहीं ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को भी 3.2 करोड़ की राशि मिली, जो गुजरात जॉयंट्स का हिस्सा बनी। दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्स ने हासिल किया। एलिसा पैरी को ज्यादा बड़ी प्राइज नहीं मिल सकी और वो केवल 1.7 करोड़ रुपये में आरसीबी में गई।
5 टीमों ने कुल 87 खिलाड़ियों पर लगाई बोली
इस ऑक्शन में शामिल सभी 5 फ्रैंचाइजी ने अपना-अपना स्क्वॉड तैयार कर लिया है, जिसमें गुजरात जॉयंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी 3 ऐसी टीमें रही, जिन्होंने निर्धारित 18 खिलाड़ियों का पूरा स्कवॉड तैयार कर लिया, वहीं मुंबई इंडियंस 17 खिलाड़ी खरीदें, और यूपी वॉरियर्स की 16 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद पर्स की खत्म हो गया। इस तरह से कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी। तो चलिए आपको बताते हैं सभी टीमों के पूरा स्क्वॉड…
दिल्ली कैपिटल्स
जेमिमा रोड्रिग्स- 2.2 करोड़ रुपये, मेग लैनिंग- 1.1 करोड़ रुपये, शेफाली वर्मा- 2 करोड़ रुपये, राधा यादव- 40 लाख रुपये, शिखा पांडे- 60 लाख रुपये, मारिजैन काप- 1.5 करोड़ रुपये, तितास साधु- 25 लाख रुपये, एलिस कैप्सी- 75 लाख रुपये, तारा नॉरिस- 10 लाख रुपये, लौरा हैरिस- 45 लाख रुपये, जसिया अख्तर- 20 लाख रुपये, मीनू मन्नी- 30 लाख रुपये, तान्या भाटिया- 30 लाख रुपये, पूनम यादव- 30 लाख रुपये, जेस जोनासेन – 50 लाख रुपये, स्नेहा दीप्ति – 30 लाख रुपये, अरुंधति रेड्डी – 30 लाख रुपये, अपर्णा मंडल – 10 लाख रुपये
गुजरात जॉयंट्स
ऐश गार्डनर – 3.2 करोड़ रुपये, बेथ मूनी – 2 करोड़ रुपये, सोफिया डंकले – 60 लाख रुपये, एनाबेल सदरलैंड – 70 लाख रुपये, हरलीन देओल – 40 लाख रुपये, डियांड्रा डॉटिन – 60 लाख रुपये, स्नेह राणा – 75 लाख रुपये, एस मेघना – 30 लाख रुपये, जॉर्जिया वेयरहम – 75 लाख रुपये, मानसी जोशी – 30 लाख रुपये, डी हेमलता – 30 लाख रुपये, मोनिका पटेल – 30 लाख रुपये, तनुजा कंवर – 50 लाख रुपये, सुषमा वर्मा – 60 लाख रुपये, हर्ले गाला – 10 लाख रुपये, अश्विनी कुमारी- 35 लाख रुपये, परुणिका सिसोदिया- 10 लाख रुपये, शबनीम शकील- 10 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर- 1.8 करोड़ रुपये, नेट सीवर- 3.2 करोड़ रुपये, अमेलिया कैर- 1 करोड़ रुपये, पूजा वस्त्राकर- 1.9 करोड़ रुपये, यास्तिका भाटिया- 1.5 करोड़ रुपये, हैथर ग्राहम- 30 लाख रुपये, इस्सी वोंग- 30 लाख रुपये अमनजोत कौर- 50 लाख रुपये, धारा गुर्जर- 10 लाख रुपये, सायका इशाक- 10 लाख रुपये, हेले मैथ्यूज- 40 लाख रुपये, क्लो ट्राईऑन- 30 लाख रुपये, हुमैरा काजी- 10 लाख रुपये, प्रियंका बाला- 20 लाख रुपये सोनम यादव – 10 लाख रुपये, जिनतिमणि कलिता – 10 लाख रुपये, नीलम बिष्ट – 10 लाख रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना – 3.4 करोड़, सोफी डिवाइन – 50 लाख, एलिसा पेरी -1.7 करोड़, रेणुका ठाकुर – 1.5 करोड़, रिचा घोष -1.9 करोड़, एरिन बर्न्स -30 लाख, दिशा कसाट – 10 लाख, इंद्राणी रॉय- 10 लाख रुपये, श्रेयंका पाटिल- 10 लाख रुपये, कनिका आहूजा- 35 लाख रुपये, आशा शोभना- 10 लाख रुपये, हैथर नाइट- 40 लाख रुपये, डेन वैन नीकर्क- 30 लाख रुपये, प्रीति बोस- 30 लाख रुपये, पूनम खेमना- 10 लाख रुपये, कोमल जंजाद- 25 लाख रुपये, मेगन शुट- 40 लाख रुपये, सुहाना पवार- 10 लाख रुपये
यूपी वॉरियर्स
सोफी एक्लेस्टोन- 1.8 करोड़ रुपये, दीप्ति शर्मा- 2.6 करोड़ रुपये, ताहलिया मैक्ग्रा- 1.4 करोड़ रुपये, शबनम इस्माइल- 1 करोड़ रुपये, एलिसा हीली- 70 लाख रुपये, अंजलि सरवानी- 55 लाख रुपये, राजेश्वरी गायकवाड़- 40 लाख रुपये, श्वेता शेरावत- 40 लाख रुपये, एस यशश्री- 10 लाख रुपये, किरण नवगिरे- 30 लाख रुपये, ग्रेस हैरिस- 75 लाख रुपये, देविका वैद्य- 1.4 करोड़ रुपये, लॉरेन बेल- 30 लाख रुपये, लक्ष्मी यादव- 10 लाख रुपये, पारशवी चोपड़ा – 10 लाख रुपये, सिमरन शेख – 10 लाख रुपये