WC Qualifiers 2023: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर जोरदार तैयारियां अभी से देखने को मिल रही है। वर्ल्ड कप 2023 में 8 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, जिसके बाद अब 10 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए अगली दो टीमों के किस्मत के फैसला आज से यानी जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड से होगा।
WC Qualifiers 2023 की रेस 18 जून से शुरू, 9 जुलाई को फाइनल
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड की मेजबानी जिम्बाब्वे को मिली है। जिसका आगाज रविवार से हो रहा है। इस दौरान 10 टीमें मैदान में होंगी, जिसमें से 2 टॉप की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश कर लेंगी। जिम्बाब्वे की मेजबानी में होने वाले इस क्वालिफायर राउंड की शुरुआत 18 जून से हो रही है। जिसका फाइनल मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा।
10 टीमों के बीच 2 स्थानों के लिए होगी फाईट, 5-5 के ग्रुप में बांटी टीमें
क्वालिफायर राउंड में कुल 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इसमें मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीमें शामिल हैं। इनको अलग-अलग दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। तो वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को शामिल हैं।
ग्रुप टॉप करने वाली 3-3 टीमें करेंगी सुपर-6 में प्रवेश
इस राउंड के फॉर्मेट की बात करें तो यहां एक ग्रुप की सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। जिससे कुल अपने 4 मैचों में टॉप-3 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-6 में प्रवेश करेंगी। सुपर-6 में भी सभी टीमें यहां अपने मैच खेलने के बाद दो टॉप की टीमें वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह बना लेंगी। लेकिन साथ ही 9 जुलाई को टॉप करने वाली दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसके परिणाम का वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट के लिए कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ये 8 टीमें कर चुकी हैं वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में क्वालिफाई
इस टूर्नामेंट के लिए वनडे सुपर लीग में अपने प्रदर्शन के दम पर 8 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है, जिसमें भारत मेजबान होने के नाते सीधे एन्ट्री करने में कामयाब रही है, तो वहीं इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें टॉप-8 में शामिल हैं। अब इस क्वालिफायर राउंड के खत्म होने के बाद विश्व कप 2023 की सभी 10 टीमों की तस्वीर साफ हो जाएंगी।