Virat Kohli: विश्व क्रिकेट में जब भी वनडे फॉर्मेट का जिक्र होता है, तो मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जिक्र जरूर होता है। किंग कोहली कहें या रन मशीन… इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में जो महारथ हासिल की है उसका अपना ही एक खास वर्चस्व स्थापित किया है। विराट कोहली वैसे तो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बहुत ही बड़े बल्लेबाज बन चुके हैं, जिन्होंने पिछले 15 सालों में अलग ही छाप छोड़ी है, लेकिन इस दौरान उनका वनडे करियर सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा है।
वनडे क्रिकेट के किंग हैं विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में एक से एक कीर्तिमान हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 46 सेंचुरी जड़ी है, तो साथ ही 13 हजार के करीब रन बना चुके हैं। कोहली को इस फॉर्मेट का चेज़ मास्टर कहा जाता है, जिनकी क्रीज पर मौजूदगी में कोई भी लक्ष्य मुमकिन है। इसका एक बड़ा उदाहरण ये है कि उनके 46 वनडे शतकों में 26 शतक तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान निकले हैं। सेंचुरी किंग विराट कोहली को क्रिकेट के इन तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा वनडे फॉर्मेट पसंद आता है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।
खुद कोहली भी इस फॉर्मेट को मानते हैं सबसे ज्यादा पसंदीदा
विराट कोहली इन दिनों एशिया कप की तैयारी में जुटे हैं, जहां टीम इंडिया बैंगलुरू में कैंप में पसीना बहा रही है। इसी बीच उन्होंने वनडे फॉर्मेट को अपना पसंदीदा फॉर्मेट करार दिया है। इसमें कोहली ने टेक्निक धैर्य और संयम को समझने के लिए इस फॉर्मेट को बेस्ट माना है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, ”मुझे वनडे क्रिकेट खेलना पसंद है। मुझे लगता है कि मेरे लिए, वनडे क्रिकेट शायद एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपके खेल का पूरी तरह से परीक्षण करता है। आपकी तकनीक, संयम, धैर्य, स्थिति को समझना और खेल के विभिन्न चरणों में अलग तरह से खेलना।”
वनडे क्रिकेट में निकलता है आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इसके बाद विराट कोहली ने आगे अपने इसी बयान में कहा कि, “तो, मुझे लगता है कि यह एक बल्लेबाज के रूप में आपकी पूरी तरह से परीक्षा लेता है और मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट ने हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकाला है, क्योंकि मुझे उस चुनौती को स्वीकार करना और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए स्थिति के अनुसार खेलना पसंद है। मैंने हमेशा ऐसा करने की कोशिश की है, इसलिए हां, जैसा कि मैंने कहा, इससे मुझे अपनी बल्लेबाजी के सभी पहलुओं को नियमित रूप से परखने का मौका मिलता है और यही कारण है कि मैं वास्तव में वनडे क्रिकेट खेलने का आनंद लेता हूं।”