Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जबरदस्त डेब्यू किया, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आगाज करते हुए शानदार 171 रनों की पारी खेली। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ हो रही है, जहां वर्ल्ड क्रिकेट में ना केवल भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्कि बाकी दिग्गज भी खूब तारीफ कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यशस्वी को जमकर सराहा है। उन्होंने तारीफ में यशस्वी जैसा ही दूसरे भारतीय युवा क्रिकेटर ऋतुराज गायकवड़ को भी करार दिया।
रिकी पोंटिंग ने की यशस्वी की जमकर तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू के दौरान भारत के इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों की तारीफ की तो साथ ही घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे एक अन्य युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका ना मिल पाने को लेकर भी बहुत बड़ी बात कह गए हैं। सरफराज खान रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कुछ सालों से खेल रहे हैं।
यशस्वी को बताया अनकेप्ड खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा कि, “जयसवाल के लिए आईपीएल खास था। उन्होंने बस एक स्विच फ्लिक किया और रातों-रात सुपरस्टार बन गए।” इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, “हर कोई जानता था कि वह एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है, लेकिन मैंने इस साल के आईपीएल में देखा कि उसके पास हर तरह की प्रतिभा है। कई अन्य अनकैप्ड युवा खिलाड़ी जायसवाल से प्रेरणा लेंगे और अगर उन्हें टेस्ट स्तर पर मौका दिया जाए तो वे इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं।“
पोंटिंग ऋतुराज गायकवड़ के भी हुए मुरीद
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने आगे कहा कि, “ऐसे बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं टेस्ट क्रिकेट खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता और फिर भी आप उनके घरेलू रिकॉर्ड को भी देखें और आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते। मैं रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि मुझे लगता है कि गायकवाड़ भी जायसवाल के समान हैं। मुझे लगता है कि वह अगले कुछ सालों में वास्तव में एक बहुत ही गंभीर टेस्ट मैच खिलाड़ी या सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हो सकते हैं।”
सरफराज को मौका ना दिए जाने पर जताया खेद
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे रिकी पोंटिंग ने यशस्वी और ऋतुराज की तारीफ करते-करते दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका नहीं मिलने पर हैरानी जतायी है। सरफराज की तारीफ करते हुए उन्हें बार-बार अनदेखा करने को लेकर पोंटिंग ने कहा कि “जिसके लिए मुझे थोड़ा खेद है, वह सरफराज खान हैं। तथ्य यह है कि उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, उनका औसत 80 से ऊपर है, मुझे लगता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, जो बिल्कुल अनसुना है। लेकिन किसी कारण से, वे उससे पहले अन्य लोगों को चुनते रहते हैं।”
इसके बाद पृथ्वी शॉ को भी काबिल करार देते हुए इस दिग्गज ने कहा कि,
पृथ्वी शॉ भी काबिल खिलाड़ी “अगर मैं घड़ी को कुछ साल पीछे घुमाता हूं, तो मैं पृथ्वी शॉ को भी उसी श्रेणी में रखूंगा। मुझे अभी भी लगता है कि वह उस तरह की श्रेणी में वापस आने में सक्षम है। आप जानते हैं, यदि वह इसे पर्याप्त रूप से करना चाहता है, तो मुझे यकीन है कि वह वहां वापस आ सकता है क्योंकि प्रतिभा के लिहाज से उसके पास जो प्रतिभा है उसमें कोई संदेह नहीं है।”